अर्थव्यवस्था में मंडी दूर करने के लिए सरकार कर रही है उपायः निर्मला सीतारमण

शब्दवाणी समाचारवार शनिवार 07 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसको लेकर के जल्द ही कुछ बड़े एलान किए जा सकते हैं।  दूसरी तिमाही में विकास दर छह साल के निचले स्तर (4.5 फीसदी) पहुंच गई है। यह पहली तिमाही में पांच फीसदी रही थी। वित्त मंत्री ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अगस्त और सितंबर माह में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कई एलान किए थे। 
इन एलान के बाद सरकारी बैंकों ने करीब पांच लाख करोड़ का लोन दो महीने में बांटा था। वित्त मंत्री ने कहा कि इसके अलावा विनिर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि पर भी खर्च को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे सरकार को उम्मीद है कि मांग बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा।  यह पूछे जाने पर कि सरकार क्या कुछ और कदम भी उठाएगी, तो उन्होंने कहा कि अभी और भी कुछ किया जाएगा। जीएसटी रेट और स्लैब को परिवर्तन करने का फैसला जीएसटी परिषद लेगी। इन रेट और स्लैब को तर्कसंगत बनाया जाएगा, ताकि सरकार का रेवेन्यू भी बढ़ सके। 




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर