अयोध्या में 1111 फीट ऊंचा बने राममंदिर : वेदांती

शब्दवाणी समाचारवार 08 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। पूर्व सांसद व रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य महंत डॉ. रामविलास दास वेदांती ने रामलला के हक में फैसला आने के बाद पहली बार शनिवार को रामलला के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि अयोध्या में विश्व का सबसे बड़ा मंदिर बने। अयोध्या में जो राममंदिर बनने वाला है वह 1111 फीट ऊंचा होना चाहिए। कराची, इस्लामाबाद, श्रीनगर से इसकी जगमगाहट नजर आए, जिससे विश्व को अयोध्या की धार्मिक गरिमा का अहसास हो।
साधु-संतों की ट्रस्ट में भागीदारी के लिए छिड़ी रार पर कहा कि कहीं कोई रार नहीं है। कांग्रेस द्वारा कुछ आयातित संत षड्यंत्र के तहत अयोध्या के संतों को आपस में लड़ाना चाहते थे लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। कहा कि ट्रस्ट में रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व नाथ संप्रदाय के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शामिल किया जाना चाहिए साथ ही राममंदिर आंदोलन से जुड़े संतों को भी शामिल किया जाना चाहिए।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर