भारतीय आर्बिट्रेशन को निर्बाध व सक्षम बनाना होगाः जस्टिस बी आर गवई

शब्दवाणी समाचारवार 08 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। यदि अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के बीच भरोसा कायम करना है तो यह बेहद जरूरी है कि भारत में एक ऐसी विवाद निवारण प्रणाली स्थापित की जाए जिसमें ज्यादा समय न लगे, यह कहना था भारतीय सुप्रीम कोर्ट के जज माननीय जस्टिस श्री बी आर गवई का जो आज नई दिल्ली में ऐसोचैम द्वारा आयोजित 'ग्लोबल काॅन्फ्रेंस आॅन इंटरनेशनल कमर्शियल आर्बिट्रेशन' विषय पर बोल रहे थे। काॅन्फ्रेंस को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, ''इस प्रकार के सम्मेलन उन अहम तथा व्यावहारिक पहलुओं को हल करने में दूरगामी परिणाम देंगे जिन समस्याओं से भारतीय आर्बिट्रेशन प्रणाली को दो-चार होना पड़ता है तथा इस तरह इनसे समाधान हासिल होंगे।



उन्होंने आगे कहा, ''आज का यह सम्मेलन भारत को एक पसंदीदा आर्बिट्रेशन केन्द्र बनाने की दिशा में कारगर साबित होगा। इससे भारत में अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल विवादों को न्यूनतम संभव समय में सुलझाने का मार्ग प्रशस्त होगा। ऐसी कोशिशों से भारत दुनिया की सबसे उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनेगा।
ऐसोचैम के इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट केे जज माननीय जस्टिस श्री हरि शंकर ने भारत में अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल आर्बिट्रेशन के वैधानिक परिदृश्य पर बात की। उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल आर्बिट्रेशन अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है तथा आने वाले वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर कारोबारी विवादों का निपटारा पूरी तरह आर्बिट्रल प्रोसैस (मध्यस्थ प्रक्रिया) से किया जाएगा बजाय मुकद्दमेबाज़ी के। इसलिए ऐसे सम्मेलन बहुत आवश्यक हैं जहां हमें अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल आर्बिट्रेशन की बारीकियों को समझने का मौका मिले और ऐसे आयोजन अक्सर होते रहने चाहिए। 
ऐसोचैम के उपाध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल ने स्वागत भाषण में कहा, ''ऐसोचैम नेशनल काउंसिल आॅन आर्बिट्रेशन का प्रयास है कि देश में आर्बिट्रेशन प्रैक्टिशनरों को प्रोत्साहित किया जाए तथा उन्हें मौका दिया जाए कि वे विदेशों में अपने सकमक्षों से सम्पर्क कायम कर सकें। अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल आर्बिट्रेशन पर आज का यह सम्मेलन हमारे इस प्रयास का हिस्सा है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विद्वानों को एक मंच पर लाकर उन मुद्दों पर बहस एवं विमर्श किया जाए जो हर किसी चिंता का विषय हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''विवाद सुलझाने की प्रक्रिया का भारतीय अर्थव्यवस्था तथा भारत में व्यापार करने के बारे में वैश्विक नजरिए पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा। व्यापार करने की आसानी के संबंध में विश्व बैंक द्वारा दी गई रैंकिंग में इसका स्पष्ट संकेत है। इसलिए हमारे लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम संशोधित आर्बिट्रेशन एंड रिकंसिलिएशन बिल तथा ऐस्टैबलिशमेंट आॅफ कमर्शियल पार्टनर्स के प्रभावों और अर्थ पर चर्चा करें। भारत अपनी कानूनी व्यवस्था में विश्वास निर्माण के रास्ते पर अग्रसर है, किसी भी देश को अंतर्राष्ट्रीय आर्बिट्रेशन का स्थान बनने के लिए यह बुनियादी शर्त है।''
विशेष संबोधन देते हुए डाॅ रिचर्ड विल्सन क्यूसी, एलएल.डी, क्वींस काउंसल, बैरिस्टर, डाॅक्टर आॅफ लाॅ, द 36 ग्रुप (बैरिस्टर्स चैम्बर्स), लंदन, यूके ने अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल आर्बिट्रेशन का संक्षिप्त अवलोकन दिया और बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल आर्बिट्रेशन का पसंदीदा स्थान बनने के लिए भारत को क्या करना होगा। 
भारतीय व्यापार और व्यवसाय के भविष्य हेतु अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल विवाद निवारण की भूमिका पर बल देते हुए श्री विल्सन इस जरूरत को रेखांकित किया कि भारत को अपने खुद के आर्बिट्रेशन संस्थान विकसित करने होंगे जो कि अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल आर्बिट्रेशन के उद्देश्य तथा भावी उद्देश्यों के लिए उपयुक्त हों। 
उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान भारत को वैश्विक व्यापार में बड़ी भूमिका निभाने में मददगार साबित होंगे। जब सीमाओं के आर-पार भारी मात्रा में कारोबार होगा तो जाहिर है कि व्यापारिक पक्षों के मध्य विवादों में भी बढ़ोतरी होगी। 
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री मुकुंदकम शर्मा ने भारत में आर्बिट्रेक्शन के काॅन्सेप्ट के विकास तथा आर्बिट्रेशन कानूनों में संशोधनों के बारे में बात की। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि देश में आर्बिट्रेशन कार्यवाही को तेज़ करने की आवश्यकता है ताकि भारत को कमर्शियल आर्बिट्रेशन का अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र बनाया जा सके।
इस सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित कानूनविदों ने शिरकत की जिनमें शामिल थे- जस्टिस सूर्य कांत माननीय जज-भारतीय सुप्रीम कोर्ट; श्री नील्स शाइरसिंग, स्वतंत्र आर्बिट्रेटर, सदस्य- आर्बिट्रेशन चैम्बर्स हांग कांग व लंदन, दुबई, यूएई; सुश्री वसंती सेल्वारत्नम क्यूसी, द 36 ग्रुप, लंदन, यूके; प्रोफेसर मलिक लाज़्ाूज़ी, यूनिवर्सिटी पेरिस प्प् पैन्थियाॅन-असास, फ्रांस; डाॅ जमशीद पीरू, वाइस प्रेसिडेंट- ड।त्ब् ऐडवाइज़री बोर्ड, बैरिस्टर, द 36 ग्रुप लंदन यूके व पीरू चैम्बर्स, माॅरिशस; श्री के के शर्मा, चेयरमैन, ऐसोचैम नेशनल काउंसिल आॅन आर्बिट्रेशन व वरिष्ठ वकील-भारतीय सुप्रीम कोर्ट; श्री दीपक चैहान, को-चेयरमैन, ऐसोचैम नेशनल काउंसिल आॅन आर्बिट्रेशन व डायरेक्टर, लीगल, वेलस्पन गु्रप। 
ऐसोचैम ने ग्लोबल काॅन्फ्रेंस आॅन इंटरनेशनल कमर्शियल आर्बिट्रेशन का आयोजन किया ताकि संशोधित आर्बिट्रेशन एंड कंसिलिएशन बिल तथा कमर्शियल कोर्ट की स्थापना के प्रभावों एवं निहित अर्थों पर चर्चा की जा सके। इस सम्मेलन में जिन अहम मसलों पर चर्चा हुई उनमें शामिल थे- भारतीय आर्बिट्रेशन परिदृश्य में प्रगति, संस्थानिक आर्बिट्रेशन बनाम तदर्थ आर्बिट्रेशन, अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल आर्बिट्रेशन का भारत एक पसंदीदा स्थान - प्रमुख मुद्दे व चुनौतियां, आर्बिट्रेशन प्रक्रिया पूर्व संबंधित मुद्दे, आर्बिट्रेशन क्लाॅसिस की ड्राफ्टिंग से जुड़े मुद्दे, विवादों को सुलझाने के लिए फास्ट ट्रैक प्रावधान, विदेशी पुरस्कारों को लागू करना, आर्बिट्रेशन में न्यायालयों की भूमिका, निवेशक-सरकार आर्बिट्रेशनः भारतीय-यूरोपीय यूनियन अनुभव व हालिया प्रगति, द सिंगापुर कन्वेंशन 2019 तथा अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक विवादों के हल हेतु मध्यस्थता का उपयोग।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर