भारतीय छात्रों में इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट की मांग बहुत अधिक : रामानंदा

शब्दवाणी समाचार वीरवार 19 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। दुनिया की अग्रणी लर्निंग कंपनी पियरसन ने आज घोषणा की है कि उसे यूके होम ऑफिस की ओर से कॉंमर्शियल एग्रीमेन्ट प्राप्त हुआ है, जिसके तहत यह उन लोगों को सिक्योर इंग्लिश लैंगवेज टेस्ट (SELTs) देने का मौका प्रदान करेगी, जो यूके में रहने या काम करने के लिए अंग्रेज़ी भाषा में अपने कौशल का प्रदर्शन करना चाहते हैं। कम से कम तीन साल के लिए चलने वाले इस कमर्शियल एग्रीमेन्ट के तहत उम्मीदवार पियरसन टेस्ट ऑफ इंग्लिश (PTE) एकेडमिक और पीटीई होम दे सकेंगे, जो कि फैमिली वीज़ा, सेटेलमेंट एवं सिटिज़नशिप के लिए नया स्पीकिंग और लिसनिंग टेस्ट है। अंग्रेज़ी भाषा के ये दोनो टेस्ट पियरसन द्वारा विकसित किए गए हैं।



पीटीई एकेडमिक पियरसन के सबसे तेज़ी से विकसित होते उत्पादों में से एक है और कंपनी के लिए सामरिक विकास प्राथमिकता है, इस टेस्ट के वॉल्युम में पिछले साल 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इस टेस्ट को सभी वीज़ा आवेदनों के लिए ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूज़ीलैण्ड सरकारों द्वारा स्वीकार किया जाता है। इसे 100 फीसदी ऑस्ट्रेलियाई, न्यूज़ीलैण्ड और आयरिश यूनिवर्सिटियों में, 98 फीसदी यूके यूनिवर्सिटियों में तथा यूएसए में 2000 से अधिक अकादमिक प्रोग्रामों में स्वीकार किया जाता है।
यह फुली डिजिटल टेस्ट पियरसन वीयूई के माध्यम से लिया जाता है, जो पियरसन का कम्प्यूटर आधारित टेस्टिंग कारोबार है। इसमें स्कोरिंग के लिए आधुनिक एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है; बायोमेट्रिक डेटा कलेक्शन बेहतर सिक्योरिटी प्रदान करता है, वहीं वाइस रिकाग्निशन सॉफ्टवेयर का उपयोग टेस्ट के स्पीकिंग एलीमेंट्स के लिए किया जाता है। ये अत्याधुनिक तकनीकें सुनिश्चित करती हैं कि लोगों की अंग्रेज़ी भाषा की दक्षता को पूर्ण पारदर्शिता और सटीकता के साथ जांचा जाए।
इसके अलावा टेस्ट देने वाले उम्मीदवार 24 घण्टे पहले ऑनलाईन बुकिंग कर सकते हैं और दुनिया भर में साल भर होने वाले टेस्टिंग स्लॉट बुक कर इसके परिणाम तुरंत पा सकते हैं- अब तक 2019 के लिए यह औसत 1.2 दिन रहा है।
रॉड ब्रिस्टॉ, प्रेज़ीडेन्ट, पियरसन, यूके ने कहा, “हमें गर्व है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड सरकार के साथ यूके सरकार ने भी वीज़ा आवेदन के लिए इस टेस्ट को मान्यता दी है, युके के कई यूनिवर्सिटियों सहित दुनिया भर के हज़ारों अग्रणी विश्वविद्यालय अध्ययन के प्रयोजन के लिए इसे पहले से स्वीकार करते हैं।”
“इसके साथ हमारे नए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट पीटीई होम को भी यूके सरकार ने उन लोगों के लिए मान्यता दी है जो फैमिली वीज़ा के आवेदन के लिए अपने स्पीकिंग एवं लिसनिंग कौशल को प्रमाणित करना चाहते हैं।”
इस अवसर पर रामानंदा एसजी, वाईस प्रेज़ीडेन्ट- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, पियरसन इण्डिया ने कहा, ''पियरसन में हमारा मानना है कि भारतीय छात्रों में इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट की मांग बहुत अधिक है, वे उच्च शिक्षा और काम के लिए अंग्रेज़ी भाषा में अपनी दक्षता के लिए मान्यता पाना चाहते हैं। यूके सरकार ने हाल ही में 2 वर्षीय पोस्ट-स्टडी वर्क वीज़ा की अवधारणा पेश की है, भारतीयों के लिए यूके अध्ययन के लिए प्रमुख गंतव्य बन गया है। ऐसे में यूके के लिए पीटीई को मान्यता मिलना भारतीय उम्मीदवारों के लिए अच्छा विकल्प है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर