भारी बर्फबारी से शिमला के कुफरी में फंसे महाराष्ट्र के 90 सैलानी

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 13 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। हिमाचल में शुक्रवार को दूसरे दिन भी बर्फबारी का दौर जारी रहने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। प्रदेश में छह नेशनल हाईवे समेत 298 छोटी-बड़ी सड़कों पर यातायात ठप रहा। रोहतांग में 30 घंटों में पांच फीट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है। गुरुवार रात को प्रदेश के पांच क्षेत्रों में न्यूनतम पारा माइनस में दर्ज हुआ। शिमला के कुफरी से ढली तक जाम लगने से सैकड़ों सैलानी फंस गए हैं। बर्फबारी से कुफरी में महाराष्ट्र के 90 सैलानी फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि मार्ग बंद होने से पहले पुलिस के बार-बार कहने पर भी सैलानी कुफरी से नहीं निकले।



शिमला पुलिस ने सभी सैलानियों को कुफरी में होटलों में ठहराया है। सैलानी महाराष्ट्र से कुफरी घूमने आए हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते उनकी बसें फंस गई हैं। शिमला पुलिस ने सैलानियों को दिशानिर्देशों की पालना करने की अपील की है। उधर, सोलन के कसौली में सुबह सात बजे बिजली ठीक करते खंभे से गिरने से एक कर्मचारी की जान चली गई। बारिश-बर्फबारी से अधिकतम तापमान में भी आठ से 10 डिग्री की कमी हुई। कुफरी में अधिकतम पारा -0.5 और केलांग में शून्य रहा। पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर