देहरादून प्रशासन ने वोटर लिस्ट से हटाए 70 हजार वोटरों के नाम

शब्दवाणी समाचारवार 08 दिसम्बर 2019 देहरादून । देहरादून में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) के दौरान अब तक 70 हजार नाम सूची से निकाले गए हैं। इनमें मृत, स्थानांतरित और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम शामिल हैं। एक सितंबर से चल रहे कार्यक्रम के तहत नाम जुड़वाने के लिए लगभग चार हजार लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से ढाई हजार के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। 
अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा ने ईवीपी के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें अब तक की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान प्रतिनिधियों ने उन्हें कई सुझाव और आपत्तियां भी दीं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जीपीएस लोकेशन के आधार पर तहसीलों से संशोधन प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इन पर बीएलओ ने घर-घर जाकर सत्यापन किया, जिसमें सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं का सत्यापन किया गया।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर