एलजी को केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय और बीईई द्वारा नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड 2019 से सम्मानित 

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 17 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने एलजी को सबसे ज्यादा बिजली की बचत करने में सक्षम एयर कंडीशनर विनिर्माता के तौर पर मान्यता दी है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को एयरकंडीशर्स सेक्टर में सर्वाधिक ऊर्जा बचाने में सक्षम बीईई स्टार लेबल वाले उपकरणों के निर्माता के तौर पर नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया।



एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री और कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री माननीय श्री राजकुमार सिंह ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर यह पुरस्कार दिया। ये पुरस्कार ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में देश के प्रयासों को बढ़ावा देता है। इसके साथ ही ऊर्जा की बचत करने में देश की उपलब्धियों का जश्न मनाता है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स में होम अप्लायंसेज के वाइस प्रेसिडेंट श्री विजय बाबू ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया। श्री विजय बाबू ने कहा, “हम एलजी में लगातार बेहतरीन परफॉर्मेस देने वाले और टॉप क्वॉलिटी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपभोक्ताओं को प्रदान करने की कोशिश करते रहते हैं। एसी की समूची श्रृंखला को इनवर्टर रेंज पर शिफ्ट करने वाले हम पहले ब्रैंड है। हम अपने उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा ऊर्जा बचाने में सक्षम उपकरण ऑफर करना चाहते थे। हमारे इस कदम ने निश्चित रूप से इंडस्ट्री को प्रोत्साहित किया और आज पूरी इंडस्ट्री में 60 फीसदी इनवर्टर एसी हैं। हम केंद्र सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में हमारे प्रयासों को पहचान दी। हम उपभोक्ताओं को लगातार एनर्जी एफिशिएंट उपकरण प्रदान करते रहेंगे।"
एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया के रूम एयर कंडीशनर्स के हेड श्री कुलभूषण भारद्वाज ने कहा, “एयर कंडीशनर्स सेक्टर में बीईई स्टार लेबल्‍ड अप्‍लायंसेज के विनिर्माता  के तौर पर पुरस्‍कृत किये जाने से हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उर्जा मंत्रालय और ब्‍यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया यह पुरस्‍कार हमारे लिए खासतौर पर महत्व रखता है। इससे अपने उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के क्षेत्र में नई तकनीक प्रदान करने का हमें मौका मिला है। हमारे ये प्रॉडक्ट्स केवल बिजली की बचत ही नहीं करते, बल्कि हमने इसमें नए-नए फीचर्स भी जोड़े हैं। एलजी में अपने प्रॉडक्ट्स में नए-नए फीचर्स जोड़ने को हम खास अहमियत देते हैं। हम नई-नई तकनीक का विकास कर कंपनी के दूसरे क्षेत्रों के अप्लायंसेज को भी बिजली बचाने की क्षमता से लैस करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। 2019 में स्पिल्ट एसी के सेगमेंट में हमारे 5 स्टार रेटेड एसी ने कंपनी की कुल बिक्री में 60 फीसदी का योगदान दिया है, जो इंडस्ट्री से बहुत आगे है।
इस पुरस्कार के तहत वार्षिक तौर पर ऐसे निर्माताओं को मान्यता दी जाती है, जिन्होंने ऊर्जा बचाने में सक्षम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए पूरे साल सुव्यवस्थित, सुसंगत और गंभीर प्रयास किए हों। 2010 से इस पुरस्कार ने बीईई स्टार लेबल वाले अप्लायंसेज और उपकरण बनाने वाले निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित किया है। एलजी एयर कंडीशनर्स ने 2014 में भी यह पुरस्कार हासिल किया था।
एलजी को अपने बिजली बचाने में सक्षम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री से ऊर्जा की बचत के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों और योगदान के आधार पर इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस तकनीक में नई राह दिखाने वाले औद्योगिक अग्रणी के तौर पर एलजी ने एयर कंडीशनर में एलजी ड्यूल इनवर्टर टेक्नोलॉजी की अवधारणा को आगे बढ़ाया है।  इस साल की शुरुआत में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एसी के 54 मॉडल लॉन्च किए। इनमें से 28 मॉडल को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) की ओर से 5 स्टार रेटिंग मिली थी। एलजी ड्यूल कूल इनवर्टर एसी की रेंज वैरिएबल टनेज टेक्‍नोलॉजी पर काम करती है। यह कॉम्प्रेसर स्पीड को कंट्रोल कर यूजर्स की जरूरत के अनुसार कूलिंग को एडजस्ट करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माता ने थिनक्यू टेक्‍नोलॉजी से उपभोक्ताओं के आराम को अगले स्‍तर तक पहुंचा दिया है। इससे उपभोक्ता अपने फोन की ऐप से किसी भी समय अपने एसी को कंट्रोल कर सकता है और उसकी निगरानी कर सकता है। एलजी एयर कंडीशनर्स को ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन से भी लैस किया गया है, जो कॉपर क्वाइल्स को जंग लगने से पूरी तरह सुरक्षित रखते हैं। इसके अलावा इन एसी में हिमालया कूल, कंफर्ट एयर और एयर मॉनसून कंफर्ट जैसे कई फीचर भारतीय मौसम की स्थितियों को ध्यान में रखकर विकसित किए गए।



 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर