हमीरपुर मे अज्ञात कारणों के चलते युवक ने मरने का प्रयास किया
शब्दवाणी समाचार समाचार रविवार 01 दिसम्बर 2019 (शीलू निषाद),मौदहा,हमीरपुर। क्षेत्र में आये दिन हो रही आत्महत्या करने और आत्महत्या के प्रयास करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।आज कस्बे के गांधी इण्टर कालेज के निकट काफी देर से पडे एक युवक को देखकर लोगों ने जब करीब जाकर देखा तो पहचाना गया।मोहल्ला फत्तेपुर शिवपुरी निवासी संदीप यादव पुत्र धन्नी यादव ने अज्ञात कारणों के चलते अत्यधिक डाई पी ली।और वहीं पर गिर गया।काफी समय तक घटना स्थल पर पडे रहने के बाद राहगीरों ने युवक के परिजनों को सूचना दी।आनन फानन में परिजनों और राहगीरों की सहायता से युवक को कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।जहां पर युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Comments