हमीरपुर मे जल्द बाजी मे बनी गौशालाओं मे सुविधाओं का आभाव

शब्दवाणी समाचार वीरवार 12 दिसम्बर 2019 (अनुराग शुक्ला),मौदहा,हमीरपुर। अन्ना जानवरों से क्षेत्र का किसान पूरी तरह परेशान है। अन्ना जानवरों को आश्रय दिए जाने के मकसद से बनाई गई गौशालाएं भी अभी पूरी तरह कारगर साबित नही हो रहे हैं।किसान की लाख रखवाली के बाद भी यह अन्ना मवेशी खेत के खेत चट कर जाते हैं। विकास खंड क्षेत्र के सायर गांव निवासी रामहेत पुत्र बारेलाल ने उपजिलाधिकारी अजीत परेश को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसका खेत बिवांर रोड पर पानी की टंकी के पास है बीती रात बिवांर रोड पर बनी गौशाला में बंद जानवरों को छोड देने से उसका चार बीघा की फसल जानवर खा गए हैं जिससे उसकी पूरी फसल नष्ट हो गई है। पीडित किसान ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौपते हुये फसल मुआवजे की मांग की है। 




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर