हेलमेट न पहनने पर वाहन चालक का आधे घंटे में कटा दो बार चालान

शब्दवाणी समाचारवार शनिवार 07 दिसम्बर 2019 लखनऊ। यातायात के नए नियमों ने आमजन की परेशानियों को बढ़ाने का कार्य किया है। इसे कमी माने या राजस्व बढ़ाने का तरीका मगर यह हकीकत है। सदर कोतवाली के सुभाषनगर वार्ड में रहने वाले त्रिभुवन नाथ शुक्ला के दोपहिया वाहन का हेलमेट न लगाने के मामले में आधे घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर दो बार चालान किया गया। वह यह सोच कर हतप्रभ हैं कि ऑफलाइन व्यवस्था में तो समस्या नहीं थी लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था ने तो लोगों की मुश्किलों को बढ़ाने का कार्य किया है।
त्रिभुवन नाथ शुक्ला ने बताया कि वे 20 नवंबर को चौक जा रहे थे। महराजगंज शहर में चौक रोड पर मौजूद यातायात कर्मियों ने हेलमेट के आभाव में तीन बजकर 45 मिनट पर उनका ऑनलाइन चालान काट दिया जिसका नंबर यूपी 25519191120154418 तथा जुर्माना फीस 500 रुपया का संदेश उन्हें प्राप्त हुआ। 
चालान होने के बाद वे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए तो चौक बाजार में भी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने बताया कि चालान हो चुका है लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने भी यूपी 22340191120141803 नंबर का चालान काटा जिसका जुर्माना 500 रुपया दर्शाया गया। त्रिभुवन ने बताया कि हेलमेट न पहनने की वजह से आधे घंटे के अंदर दो बार चालान कर वाहन चालकों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।
यातायात निरीक्षक बरजोर सिंह ने बताया कि अगर आधे घंटे में दो बार चालान कटा है तो पीडित इसकी अपील क्षेत्राधिकारी के पास कर सकता है। वहां से नियम के मुताबिक राहत मिल सकती है। जुर्माने की राशि हर हाल में जमा करनी पड़ेगी। 




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर