जिला हमीरपुर में भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 10 दिसम्बर 2019 (मुकेश कुमार),हमीरपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन ने आज किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी को चार सूत्रीय मांगों का सम्बोधित ज्ञापन ब्लाक अधिकारियों की गैर मौजूदगी में ब्लाक कर्मचारी वरिष्ठ सहायक को सौंपा है।
भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष रामपाल कुशवाहा,विज्ञान प्रकाश त्रिपाठी,रामबाबू शुक्ला, श्याम सुंदर आदि ने विकास खंड कार्यालय पहुंच ब्लाक अधिकारियों की गैरमौजूदगी में मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी को चार सूत्रीय मांगों का सम्बोधित ज्ञापन ब्लाक कर्मचारी वरिष्ठ सहायक अब्दुल समद को सौंप बताया कि क्षेत्र का किसान कई वर्षों से अन्ना जानवरों से परेशान है।शासन द्वारा बनवाए जा रहे गौ सरंक्षण केन्द्रों में हीलाहवाली के चलते यह अभी कारगर साबित नही हो रहे हैं जल्द से जल्द गौ सरंक्षण केन्द्र बनाकर अन्ना जानवरों पर रोक लगाई जाए और तमाम योजनाओं के तहत बैंकों से किसानों व मजदूरों द्वारा लिया गया कर्ज माफ किया जाए।तथा विगत दो साल में बिजली के मूल्य में जो वृद्धि हुई है उसे कम किया जाने की मांग करते हुए कहा कि किसान हल क्रांति आन्दोलन आगामी दिनांक 21/12/2013 को हमीरपुर मुख्यालय में करेगा।




 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर