जिला हमीरपुर में भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 17 दिसम्बर 2019 (शीलू निषाद),मौदहा,हमीरपुर। भारतीय किसान यूनियन संगठन ने आज पांच सूत्रीय मांगों का जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन ने आज पांच सूत्रीय मांगों का जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजीत परेश को सौंप बताया कि गांव में बने गौशालाओं में न तो छाया की कोई व्यवस्था नही है और न ही गौशालाओं में बंद जानवरों को समय पर भूसा,चारा,पानी आदि की व्यवस्था नही की जा रही है जिससे भूख,प्यास और ठंड से गौवंश मर रहे हैं।किसान कर्ज से परेशान है किसानों का कर्ज माफ कर बैंकों द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न बंद कराया जाए।बीते महीनों खरीफ की फसल अत्यधिक वर्षा के कारण खराब है गई थी जिसका किसानों को मुवावजा दिलाया जाए।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों के खातों में नही आया है किसानों के खातों मे पैसा भिजवाया जाए।भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव शिवपूजन निषाद,विज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, रामसनेही,प्रेमनरायन प्रजापति, रामबाबू शुक्ला, रामभरोसे प्रजापति, आदि किसानों ने बताया कि आगामी 21/12/2019 को किसान हल क्रांति महा पंचायत जिला मुख्यालय परिसर में होगी जिसमेन जनपद के सभी किसान शामिल होंगें।किसानों ने यह भी कहा कि अगर समय यहते उनकी समस्याओं का समाधान नही हुआ तो वह आंदोलन करने को मजबूर होगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर