जिला हमीरपुर में गरीबों की गरीबी का मजाक उडाता पूर्ति विभाग

शब्दवाणी समाचार वीरवार 12 दिसम्बर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। गरीबो का राशन डकारने मे महारत हासिल करे पूर्ति विभाग इन दिनो चर्चा का विषय बना है। सैकडो राशनकार्ड धारक इन दिनो सरकारी राशन पाने से विंचत हो चुके है। वैसे तो कार्डधारक कोटेदार से परेशान होकर अधिकारियों से शिकायत करते रहते है किन्तु जब अधिकारी ही मनमानी पर उतर आये तो कार्ड धारक कहां जायें। ऐसा ही मामला बिंवार थाना़क्षेत्र के ग्राम सायर से सामने आया है । यहां के जगराम, देवीदीन, मूलचन्द, राकेश कुमार, अरविन्द प्रजापति, रामदास पाल, प्रदीप विश्वकर्मा सहित दर्जनो लोगो ने हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को सम्बोधित तहसीलदार मौदहा को सौंपते हुये न्याय की गुहार लगायी।



ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि पूर्ति निरीक्षक मौदहा मनमानी पर उतारू है। कार्डधारको को कार्ड से सम्बन्धित कागजी प्रक्रियाओ मे होने वाली जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है। बताया गया कि राशनकार्ड धारको को न न प्रकार की कागजी प्रक्रियाओ के नाम पर परेशान करते हुये उनके नाम काटे जा रहे है जबकि दुबारा जुडवाने पर आनलाईन आवेदन के साथ र्निधारित सुविधा शुल्क देते हुये सूची मे नाम जुड जाता है अन्यथा कि स्थिति मे आय प्रमाण पत्र सहित न न प्रकार के दस्तावेज मांग कर उन्हें कार्यालय के चक्कर लगवाते हुये परेशान किया जाता है। ग्रामवासियो ने पूर्तिनिरीक्षक के विरूद्व कार्यवाही की मांग करते हुये पात्रता के आधार पर उन्हे राशन कार्ड र्निगत करने की गुहार लगायी है। वहीं उक्त मामले मे जब पूर्ति निरीक्षक अमित त्रिवेदी से दूरभाष पर बात करनी चाही तो फोन नही रिसीव हुआ जिसके चलते उनका पक्ष नही लिया जा सका। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर