जिला हमीरपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने लगाया प्रधान पर कमीशन मांगने का आरोप

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 17 दिसम्बर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया था कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करहिया के कन्या प्राथमिक विद्यालय में प्राधानाध्यापक रामचन्द्र कुशवाहा तैनात है और उन्होंने समय समय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराया कि  ग्राम प्रधान शिवशरन सिंह द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना की परिवर्तन लागत 36835  रुपए के चेक पर कई बार कहने पर हस्ताक्षर नही किये।प्रधानाध्यापक से ग्राम प्रधान अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए मारने पीटने की धमकी देतू हुए कहा कि जब तक 10 प्रतिशत कमीशन नही दोगे तब तक चेक पर हस्ताक्षर नही करुगा।चेक पर हस्ताक्षर न होने की वजह से मिड डे मील का भोजन विद्यालय में नही बन पा रहा था।ग्राम प्रधान द्वार सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों और शासन की नीतियों का उल्लंघन किया है।ग्राम प्रधान पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की थी जिस पर कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान पर  धारा 504,506,7,13,भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर