जिला हमीरपुर में निर्माण कार्य में गुणवत्ता की जांच, नमूने लिए

शब्दवाणी समाचार वीरवार 19 दिसम्बर 2019 (आशीष निगम) मौदहा,हमीरपुर। 6 करोड की लागत से कस्बे के मुख्य मार्गो मे बिछ रहे खडन्जे पर बीते एक पखवारा पहले जांच की तलवार लटकते ही काम रूक गया था। जिसके चलते जहां ठेकेदारो की ढडकने बढ गयी है तो वही दूसरी ओर खुदे पडे फुटपाथ से कस्बाईयो सहित अन्य राहगीरो के लिये भी मुश्किले खडी हो गयी है। बीती शाम कस्बे मे आये जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कस्बाईयो की उक्त समस्या को सुनकर गम्भीरता से लिया व सुस्त पडी जांच को गति प्रदान प्रदान की ताकि जल्द से जल्द कस्बाईयो की भी समस्या का समाधान हो सके।



उपजिलाधिकारी अजीत परेश के साथ एक्सईन दिनेश सिंह द्वारा बिछे खडन्जे मे विभिन्न स्थानो पर 15 स्थान चिन्हित कर खुदाई करायी गयी व खडन्जा र्निमाण की गहराई नापने के साथ खडन्जा, सीमन्ट मासाला एवं निकली गिटटी व बालू आदि का सैम्पल भर लिया। एक्सईएन दिनेश सिंह द्वारा बताया गया कि कस्बे मे बिछे खडन्जे मे 15 स्थानो पर खुदाई करवाकर सैम्पल भरे गये है। जिसकी जांच रिपोर्ट जल्द जिलाधिकारी को सौप दी जायेगी। वहीं जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी द्वारा स्पष्ट शब्दो मे कहा गया कि गुणवत्ता से किसी भी तरह का कोई समझौता नही किया जायेगा यदि मानको को नजरअन्दाज कर र्निमाण कराया गया है तो सम्बन्धित दोषियो के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर