जिला हमीरपुर में सर्दी ने दिखाया विकराल रूप, जनजीवन अस्त व्यस्त

शब्दवाणी समाचार वीरवार 19 दिसम्बर 2019 (दुर्गेश कश्यप) मौदहा,हमीरपुर। हाडकपांऊ ठण्ड से जनजीवन अस्त व्यस्त है । लोगो की सुबह देर से शुरू हो रही है तो शाम होते ही सडको पर सन्नाटा पसर जाता है। जिसका असर कारोबार पर भी पडा है। सुबह से शाम तक खुलने वाली दुकानो मे दुकानदार स्वम लकडियों का इन्तजाम कर अलाव जलवाने के साथ सर्दी से राहत पा रहे है। वहीं नगर पालिका प्रशासन की तरफ से भी कस्बे के 13 सार्वजनिक स्थानो पर अलाव जलवाकर राहगीरो के लिये सर्दी से बचाव के इन्तजाम किये है। हालाकि कस्बे के 25 वार्डो की बस्तियों मे अभी तक लकडियों का इन्तजाम न होने से यहां के लोग भी सम्बन्धित सभासदो से लकडी की मांग कर रहे है।



पालिका अधिशाषी अधिकारी राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि कस्बे के बडा चौराहा, सरकारी अस्पताल, बस स्टैण्ड, मलिकुआ चौराहा, थाना चौराहा, नेशनल चौराहा, देवी चौराहा, सैयद बाबा इलाही तालाब, अरतरा चौराहा, रेलवे स्टेशन व रैन बशेरा सहित 11 प्वांइट पर अलाव जलवाये जा रहे है जबकि आज से बांदा बस स्टैण्ड व दीवान सईद बाबा मे अलाव की व्यवस्था कर दो प्वाइंट और बढवा दिये गये है। इसके अतिरिक्त कस्बे के 25 वार्डो की बस्तियों मे भी डिमाण्डानुसार प्वाइंट बनाकर जल्द अलाव जलवाये जायेगे। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर