कैनन इंडिया ने अपना लेटेस्ट मिररलेस कैमरा लॉन्च किया 

शब्दवाणी समाचार बुधवार 11 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। कैनन इंडिया ने अपना लेटेस्ट मिररलेस इंटरचेंजिएबल लेंस कैमरा, ईओएस एम200 षिप करना षुरू कर दिया। यह अब भारतीय स्टोरों पर सभी टैक्सों सहित 43,995 रु. में मिलेगा। नया ईओएस एम200 कैमरा कैनन की ईओएस एम सीरीज़ के मिररलेस कैमरों में षामिल हो जाएगा, जो लार्ज एपीएस-सी सेंसर युक्त हैं और छोटे फाॅर्म फैक्टर में बेहतरीन परफाॅर्मेंस देते हैं।



लाॅन्च के अवसर पर श्री काजुतदा कोबायाषी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ''देष के अग्रणी इमेजिंग ब्रांड के रूप में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम देष में फोटोग्राफी की उभरती संस्कृति का विकास करें। सोषल मीडिया की षुरुआत के साथ हमारा उद्देष्य खास मिलेनियल्स के लिए तैयार किए गए अपने उत्पादों की श्रृंखला द्वारा फोटोग्राफी की खुषी को उन तक पहुंचाना है। हमारे नए ईओएस एम200 द्वारा हमारा उद्देष्य उभरते फोटोग्राफर्स को अपने रचनात्मक आयाम के विस्तार में समर्थ बनाना तथा स्मार्टफोन फोटोग्राफी की जगह कैमरा फोटोग्राफी की ओर लोगों को आकर्शित करना है। हमारी ईओएस की विरासत पर खरा उतरते हुए हमारी नई उत्पाद श्रृंखला हमारी इंजीनियरिंग की कुषलता का प्रदर्षन करती है और विविध षैलियों के फोटोग्राफर्स को आवष्यक खूबी एवं परिभाशा प्रदान करती है।''
उत्पादों के बारे में श्री सी. सुकुमारन, डायरेक्टर, कंज़्यूमर सिस्टम्स प्रोडक्ट्स एवं इमेज कम्युनिकेषन प्रोडक्ट्स, कैनन इंडिया ने कहा, ''सोषल मीडिया ने हमारे द्वारा इन्फाॅर्मेषन एवं इमेजरी का उपभोग किए जाने का तरीका बदल दिया। उपभोक्ता कभी भी और कहीं से भी अपने फोटो और वीडियो साझा कर सकते हैं। साथ ही उच्च क्वालिटी की इमेज एवं वीडियो कैप्चर करने की जरूरत एवं विज़्युअल स्टोरीटेलिंग की उपयोगिता बढ़ गई है। कैनन ईओएस एम200 ऐसा आकर्शक कंटेंट प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है, जो यूज़र्स के साथ कनेक्ट होकर आॅन-द-गो रोचक अनुभव का निर्माण करे। हमें विष्वास है कि इससे सोषल मीडिया जनरेषन का फोटोग्राफी का अनुभव बेहतर होगा और वो डिजिटल प्लेटफाॅम्र्स के लिए उच्च क्वालिटी का कंटेंट निर्मित कर सकेंगे।''
एडवांस्ड ड्युअल पिक्सल 24.1 मेगापिक्सल सेंसर एवं षक्तिषाली डिजिक 8 प्रोसेसर
ईओएस एम200 में उन्नत 24.1 मेगापिक्सल का एपीएस-सी सेंसर है जो कैनन के षक्तिषाली डिजिक 8 इमेज प्रोसेसर के साथ मिलकर यूज़र्स को रिच डाइनामिक कलर्स एवं बेहतरीन डिटेल्स के साथ हाई रिज़ाॅल्यूषन इमेज एवं 4के वीडियो कैप्चर करने में समर्थ बनाता है। अल्ट्रा फास्ट डिजिक 8 प्रोसेसर कम से कम न्वाईज़ एवं ग्रेन के साथ कम रोषनी में भी हाई इमेज क्वालिटी सुनिष्चित करता है। यह स्टिल एवं वीडियो में विविध इन्हेंसमेंट्स परफाॅर्म करता है, जिससे आपको सदैव सर्वश्रेश्ठ आउटपुट मिलता है।
सिनेमेटिक 4के वीडियो एवं 4के टाईम-लाप्स मूवी
ईओएस एम200 के द्वारा आप 24पी तक की फ्रेम दर के साथ सिनेमेटिक 4के वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। बिल्ट-इन टाईम लाप्स मोड के साथ आप बेहतरीन 4के रिज़ाॅल्यूषन में खूबसूरत टाईम लाप्स वीडियो का निर्माण कर सकते हैं। इसके द्वारा कंटेंट निर्माता हाई डेफिनिषन 4के कंटेंट के निर्माण में प्रयोग कर सकते हैं।
वर्टिकल वीडियो
आज कल ज्यादातर सोषल कंटेंट मोबाईल पर देखा जाता है, इसलिए वर्टिकल ओरिएंटेषन वाला कंटेंट जरूरी है। ईओएस एम200 सोषल-फ्रेंडली, खासकर इंस्टाग्राम के लिए, है और यह अद्भुत वर्टिकल वीडियोज़ का निर्माण करता है, जो किसी भी एडिटिंग ऐप्स की जरूरत के बिना स्मार्टफोन पर वर्टिकली प्ले किए जा सकते हैं। इससे प्रोसेसिंग का टाईम कम हो जाता है क्योंकि कंटेंट आॅन-द-गो रहते हुए बनाया जा सकता है एवं पोस्ट किया जा सकता है।
आई डिटेक्षन एएफ के साथ ड्युअल पिक्सल सीमाॅस एएफ
ईओएस एम200 कैनन के प्रोप्रायटरी ड्युअल पिक्सल सीमाॅस आॅटोफोकस द्वारा तीव्र एवं सटीक आॅटोफोकस कर सकता है। एडवांस्ड आई डिटेक्षन एएफ सुनिष्चित करता है कि सब्जैक्ट की आंखें सदैव फोकस में रहें और इस तरह से यह निरंतर मूव करते हुए सब्जेक्ट को ट्रैक कर लेता है। यह फीचर फोटो एवं वीडियो, दोनों के लिए काम करता है तथा व्लाॅगर्स एवं हर उस व्यक्ति के लिए बेहतरीन है, जो लोगों, पोर्टेªट या स्ट्रीट फोटोग्राफी को कैप्चर कर रहा है।
अतुलनीय कनेक्टिविटी
ईओएस एम200 में वाईफाई एवं ब्लूटूथ है, जो कैनन कैमरा कनेक्ट ऐप का उपयोग कर स्मार्ट डिवाईसेस (स्मार्टफोन एवं टेबलेट्स) का सुगम कनेक्षन सुनिष्चित करता है। बीएलई (ब्लूटूथ लो एनर्जी) एक ब्लूटूथ कनेक्षन विधि है, जिसके द्वारा कम से कम बैटरी ड्रेन हुए आपके स्मार्टफोन से स्थायी कनेक्षन स्थापित हो जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि कैमरा उपयोग के आधार पर इन दो कनेक्षंस के बीच आॅटोमैटिक रूप से स्विच करता है। 
आप ईओएस एम200 को टीथर कर सकते हैं और अपने फोन का उपयोग कर दूर से षूट कर सकते हैं। या फिर आप सोषल मीडिया साईट्स/ऐप्स पर तत्काल अपलोड करने के लिए कैमरा से फोन में आॅटोमैटिक रूप से इमेज और वीडियो ट्रांसफर कर सकते हैं।
कैनन लेंस की विस्तृत श्रृंखला के साथ आॅप्टिकल एक्सिलेंस
ईओएस एम200 की फोटोग्राफिक उत्कृश्टता को हाई क्वालिटी एवं काॅम्पैक्ट कैनन एम सीरीज़ लेंसेस की विस्तृत श्रृंखला द्वारा बढ़ाया जा सकता है। वैकल्पिक ईएफ माउंट एडैप्टर के साथ यूज़र्स ईएफ/ईएफ-एस लेंसों की कैनन की अतुलनीय श्रृंखला का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए ईओएस एम200 हर कंटेंट क्रिएटर्स का सपना सच कर सकता है।
स्टाईलिष डिज़ाईन एवं उपयोगी खूबियां
ईओएस एम200 प्रीमियम मैटी ब्लैक फिनिष में आता है। इसमें टाॅप में समझदार थ्री मोड डायल है, जो विविध फंक्षंस एवं मोड्स की तीव्र एक्सेस सुनिष्चित करता है। 'क्रिएटिव असिस्ट' फंक्षन यूज़र्स को कैमरा सेटिंग एडजस्ट करने और विविध फोटोग्राफी स्टाईल्स की श्रृंखला का उपयोग करने में मदद करता है। इसमें साईलैंट षूटिंग मोड है, जिसके द्वारा ईओएस एम200 के यूज़र्स प्रेज़ेंटेषन, म्यूज़िक रिसाईटल्स एवं आर्ट म्यूज़ियम्स आदि जगहों पर षटर साउंड की चिंता किए बगैर स्टिल इमेज षूट कर सकते हैं। कैमरा की एलसीडी स्क्रीन 180 डिग्री तक मुड़ जाती है, इसमें एक समर्पित सेल्फ-पोर्टेªट मोड है। 
मूल्य: ईओएस एम200$ईएफ-एम15-45 आईएस एसटीएम लेंस: 43,995 रु., सभी टैक्स सहित।
ईओएस एम200$ईएफ-एम15-45 आईएस एसटीएम $ ईएफ-55-200 आईएस एसटीएम किट लेंस: 57,995 रु., सभी टैक्सों के साथ।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर