केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चलाई इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी

शब्दवाणी समाचार रविवार 22 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज भारत में असेंबल की गई पहली एमजी जेडएस ईवी चलाई। भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी एमजी जेडएस ईवी के उत्पादन की शुरुआत कार निर्माता की स्वच्छ और हरियाली से भरे भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता का हिस्सा है और भारतीय सड़कों पर ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने के सरकार के उद्देश्य पर खरा उतरती है। देश में मोबिलिटी के भविष्य और इसमें एमजी मोटर इंडिया जैसी ऑटोमोटिव कंपनियों की भूमिका पर बोलते हुए श्री नितिन गडकरी ने कहा, “भारत एक नए युग के शिखर पर खड़ा है जो सस्टेनेबिलिटी से ड्राइव होगा। इलेक्ट्रिक वाहन अपनाना मोबिलिटी का भविष्य है और यह बढ़ते प्रदूषण संकट को रोकने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। साथ ही, जीवाश्म ईंधन पर देश की निर्भरता कम करेगा। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि एमजी मोटर इंडिया जैसी प्राइवेट कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार के कदमों को आगे बढ़ा रही हैं।



एमजी मोटर इंडिया 5-स्टेज चार्जिंग इकोसिस्टम स्थापित कर रहा है जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के ग्राहकों की जरूरतें पूरी करना है। प्रत्येक जेडएस ईवी में किसी भी 15 एम्पीयर सॉकेट पर चार्ज करने की सुविधा होगी। कार निर्माता ग्राहकों के घर/कार्यालय में एक एसी फास्ट चार्जर भी लगाएगा। कार निर्माता भी चुनिंदा एमजी शोरूमों पर डीसी सुपर-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क स्थापित कर रहा है जिसका 24x7 लाभ उठाया जा सकता है। प्रमुख मार्गों के साथ चुनिंदा सैटेलाइट शहरों में एमजी डीलरशिप पर एक एक्सटेंडेड चार्जिंग नेटवर्क बनाने की योजना है, ताकि आरएसए (रोड साइड असिस्टेंस या सड़क किनारे सहायता) के साथ चार्ज-ऑन-द-गो प्रदान किया जा सके। सुपर-फास्ट डीसी चार्जर (50 किलोवॉट) से जेडएस ईवी 50 मिनट में 80% बैटरी क्षमता तक पहुंच जाएगी। घरों में स्थापित एसी फास्ट चार्जर्स की मदद से बैटरी पूरी चार्ज करने में लगभग 6 - 8 घंटे लगेंगे।
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने जेडएस ईवी के परफॉर्मंस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “फेम-II और बीएस-6 मानकों के लॉन्च के जरिये भारत सरकार प्रयास कर रही है कि देश में क्लीनर टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाए। एमजी मोटर इंडिया सस्टेनेबिलिटी और ग्रीन मोबिलिटी के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना करती है। हम एंड-टू-एंड इकोसिस्टम के विकास में सरकार के निरंतर समर्थन के लिए आभारी हैं, जिसके लिए हम बाजार में अग्रणी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के साथ अपने समझौते के तहत विकसित कर रहे हैं। ”
सिर्फ चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर ही नहीं बल्कि एमजी मोटर इंडिया यह भी सुनिश्चित करने की दिशा में जिम्मेदारी से काम कर रही है कि एमजी जेडएस ईवी की बैटरी का इस्तेमाल फिर से किया जाए और जिम्मेदारी से इसका डिस्पोज किया जाए। कंपनी ने दो अलग-अलग कंपनियों के साथ समझौता किया है - एक्जिकॉम टेली-सिस्टम्स से नॉन-ऑटोमेटिव इस्तेमाल की रेंज के लिए बैटरी के दोबारा-इस्तेमाल के लिए; और बैटरी हैंडलिंग, रिसाइकलिंग और एंड-ऑफ-लाइफसाइकल बैटरी डिस्पोजल के लिए यूमीकोर से जो बेल्जियम में मुख्यालय वाला ग्लोबल मटेरियल्स टेक्नोलॉजी और रिसाइकलिंग ग्रुप है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर