ख़ूबसूरती और मासूमियत का नाम है वृद्धि जैन,मिस टीन यूनिवर्स एशिया

शब्दवाणी समाचार रविवार 01 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। तमीज़, तहज़ीब, संस्कृति, ज़ुबान, मिठास और ख़ूबसूरती के अंदर हमारा देश पीछे नहीं है और जब ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतकर आयी तो लोग अचंबित रह गए की भारत की लड़कियों को भी ऐसा मौका और ऐसे ख़िताब मिल सकते है। जब हज़ारों लाखों लोगो में से किसी एक लड़की को चुनकर देश को रिप्रेजेंट करने के लिए भेजा जाता है तो उसके सर पर एक बोझ हो जाता है देश के नाम का और यह बोझ हल्का तब होता है जब उसके सर पर मुकुट सजा कर उसे भेजा जाता है और आज मैं बड़ी ख़ुशी से कह सकता हूँ की मिस टीन यूनिवर्स एशिया 2019 वृद्धि जैन जो एशियन एकडेमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न की छात्रा है ने यह ख़िताब जीतकर न सिर्फ एएएफटी का ही नाम ऊँचा नहीं किया बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है, मैं वृद्धि को तहे दिल से बधाई और आर्शीवाद देता हूँ। वृद्धि जैन ने कहा कि मुझे मारवाह स्टूडियो से काफी कुछ सीखने को मिला और मुझे हर समय यहाँ से स्पोर्ट मिलता रहा है।



अगर आपको एक ब्यूटी क्वीन बनना है तो आपको अंदर से खूबसूरत होना पड़ेगा और अगर आप अपनी आइडेंटिटी खो देंगे तो आप अंदर से सुंदर कैसे दिखेंगे, तो जैसे आप है वैसे रहे है और पॉजिटिव रहे और यहाँ अब मेरी एक नयी शुरुआत होती है जहाँ में अपनी एजुकेशन और करियर को नया मोड़ दे सकती हूँ। इस अवसर पर मिस टीन यूनिवर्स के इंचार्ज निखिल आंनद ने कहा की बहुत कम टीचर ऐसे होते है जो अपनी स्टूडेंट की जीत को सेलिब्रेट करते है पर संदीप मारवाह जी ने ऐसा किया, आज जो ये ख़िताब हम जीतकर आये है इसे जीतने में वृद्धि और हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है, ऐसे ख़िताब जीतना इतना आसान नहीं होता जितना लगता है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर