महिलाओं पर बढ़ते अपराध के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी सोनिया गांधी

शब्दवाणी समाचारवार 08 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी। सोमवार नौ दिसंबर को वह 73 साल की हो जाएंगी। देशभर के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म की घटनाओं और महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। सूत्रों ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं से वह दुखी हैं। इसी वजह से उन्होंने अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला लिया है। उनका यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जला दिया और वह दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गई।  वहीं हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ चार लोगों ने दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी और शव को आग के हवाले कर दिया। देशभर से महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों की खबर सामने आ रही हैं। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर