'मर्दानी 2' के लिए न्यूज एंकर बनेंगी रानी मुखर्जी
शब्दवाणी समाचारवार वीरवार 05 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी 2 का प्रमोशन अलग अंदाज में कर रही हैं। किशोर अपराधियों द्वारा किए जा रहे अपराधों और लड़कियों के लिए बढ़ते खतरे को उजागर करने के लिए, रानी ताजा किशोर अपराधों के मामलों को प्रस्तुत करने टीवी न्यूज चैनल पर न्यूज एंकर के रूप में डेब्यू करेंगी। यह पहली बार होगा जब रानी प्रमोशन के लिए न्यूज एंकर के रूप में देश में घट रही घटनाओं को प्रजेंट करने जा रही हैं।
Comments