ओ-जोन मुक्ति संघर्ष समिति और समस्त RWA के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया गया 

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 10 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। ओ-जोन मुक्ति संघर्ष समिति और समस्त RWA के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन सैकड़ों लोगों के द्वारा किया गया कमिश्नर प्लानिंग ने बात को सुना और वाईस चैयरमेन ने  मिलने लिये बुलाया वाईस चैयरमेन जी को अर्जेंट मीटिंग में जाने के कारण उनके OSD जी ने ज्ञापन लिया और ओ -ज़ोन से इस क्षेत्र को बाहर करने के लिए संबंधित अधिकारियों से दिशा निर्देश दिया और कल VC साहब से मिलने की ओपोइन्टमेन्ट दी ज्ञात हो जैतपुर मीठापुर की 53 कॉलोनियों को ओ-जोन की वजह से नियमित नहीं किया जा रहा है अनिल शर्मा अध्यक्ष एवम चेयरमैन के के सिंह ने संबंधित अधिकारियों बताया कि हमें DDA ने 2013 में ओ जोन से F जोन में कर दिया था लेकिन उस नोटिफिकेशन ओर NGT कोर्ट ने स्टे लगा दिया था



उसके बाद से NGT कोर्ट बार बार DDA को डायरेक्शन दे रही है कि ओ जोन की सीमा निर्धारित करके रिपोर्ट जमा की जाए और अपने ऑर्डर को डिस्पोज कर दिया लेकिन DDA ओ-जोन की सीमा निर्धारित करने की कॉपी नहीं दे रही है हमारी मांग है DDA हमें F जोन में कर दे जिससे 5 लाख लोगों का जीवन अंधकार में जाने से बच जाए सरजीत चोकन उपाध्यक्ष ने बताया ओ-जोन के कारण लोग अपने मकानों की मरम्मत नही करा पाते है तथा विकास के कार्य हॉस्पिटल स्कूल आदि पर भी रोक लगी हुई है इस मौके पर त्रिलोकी सिंह प्रधान रामजीत प्रधान नरेंद्र सिंह  एकनाथ सिंह प्रधान अवदेश पांडेय प्रधान के पी सिंह प्रधान रामगोपाल गौतम शिब शंकर प्रधान हीरालाल यूनुस खान प्रधान , के के झा, रामजी सिंह, उर्मिला मिश्रा,मनीषा अरोड़ा,प्रमोद कुमार, प्रमोद तिवारी, मन्नू गुप्ता, चतुर्वेदी जी सैकड़ों महिलाओं मौजूद थीं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर