प्रधानमंत्री का बड़प्पन है कि मेरे लिए मंत्री पद का सुझाव दिया : सुप्रिया

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 03 दिसम्बर 2019 नई दिल्ली। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें साथ मिलकर काम करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने (पवार) इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। पवार ने सोमवार को एक मराठी टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में यह दावा किया था। शरद पवार के बाद सुप्रिया सुले ने भी इसकी पुष्टि की है। सुप्रिया सुले ने शरद पवार के उस दावे की पुष्टि कि जिसमें कहा गया था कि अगर भाजपा-राकांपा गठबंधन होता है तो पीएम मोदी ने सुले को कैबिनेट मंत्री का पदे देने की पेशकश की थी। इसके साथ ही सुप्रिया ने कहा कि ये प्रधानमंत्री का बड़प्पन है कि उन्होंने ऐसा सुझाव दिया। मैं उनकी आभारी हूं कि उन्होंने मेरे बारे में ऐसा कहा, लेकिन वो हो नहीं पाया।
सुप्रिया सुले के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रिया सुले को कैबिनेट मंत्री का ऑफर दिया था। इसके लिए भाजपा को महाराष्ट्र में एनसीपी समर्थन देती। अजित पवार के सवाल पर सुप्रिया सुले ने कहा कि वह कभी भाजपा में शामिल नहीं हुए थे। यह हमारी पार्टी और परिवार का आंतरिक मामला है। वह हमेशा मेरे बड़े भाई और पार्टी के वरिष्ठ नेता बने रहेंगे।




Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया