उन्नाव रेप पीड़ित को सुरक्षा क्यों नहीं मिली : राष्ट्रीय महिला आयोग

शब्दवाणी समाचारवार शनिवार 07 दिसम्बर 2019 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़ित महिला को जलाए जाने के मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उप्र के डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिखकर उप्र में महिलाओं की हालत पर चिंता जताई है। पत्र में कहा गया है कि उन्नाव रेप पीड़िता को जिंदा जलाये जाने के मामले में पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आयोग ने यह भी पूछा है कि पीड़ित को सुरक्षा नहीं मुहैया कराने पर किन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
डीजीपी को लिखे पत्र में महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ने पीड़िता के केस दर्ज करवाने की तारीख से अब तक की कार्रवाई का पूरा ब्यौरा मांगा है। साथ ही पूछा गया है कि ये भी बताएं कि अगर साबित हुआ है तो रेप पीड़िता को सुरक्षा नहीं देने के लिए किन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आयोग ने डीजीपी से उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ पिछले 3 साल में हुए जघन्य अपराधों और उनमें दी गई जमानतों की रिपोर्ट भी तलब कर ली है। एनसीडब्ल्यू की तरफ से कहा गया है कि जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजें। महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिखा है कि महिलाओं के अधिकार सुरक्षित रखने के लिए तमाम कानून होने के बाद भी उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों से आयोग विचलित है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर