इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग शुरू करने की तैयारी में डिटेल

शब्दवाणी समाचार शनिवार 25 जनवरी 2020 नई दिल्ली। विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन, टीवी और संबंधित डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी डिटेल ने भारत में अब इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग में प्रवेश करने की घोषणा की है। इलेक्ट्रॉनिक और उपभोक्ता गजेट्स वर्गों में अपनी खास पहचान बना चुकी यह कंपनी अपनी नई मुहिम #deteldecarboniseindia (भारत को कार्बनमुक्त रखने की डिटेल की मुहिम) के तहत अनूठी और किफायती पेशकशों के साथ ईवी बाजार में तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।



इस नए प्रयास के तहत डिटेल अपने अत्याधुनिक उत्पाद पेश करेगी ताकि ग्राहक, कारोबारी और सरकारें प्रीमियम इलेक्ट्रिक परिवहन को सहजता से अपना सकें। डिटेल भारतीय उपभोक्ताओं की जेब के अनुकूल लगातार नई टेक्नोलॉजी पेश करने के लिए प्रयासरत रहती है और इसलिए जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन पेश करना इसका मुख्य लक्ष्य बन गया है।
इस बारे में डिटेल के एमडी और संस्थापक योगेश भाटिया ने कहा, 'हम भारतीय ईवी उद्योग में विशाल अवसर देख रहे हैं। इस बाजार पर पकड़ बनाने के लिए हम भारतीय उपभोक्ताओं को ऐसे स्मार्ट ईवी वाहनों से लैस करने का नजरिया रखते हैं, जो स्वदेश निर्मित हों लेकिन जिनमें विश्व की बेहतर इंजीनियरिंग का इस्तेमाल किया गया हो। इससे अभूतपूर्व कम कीमत पर अत्याधुनिक उत्पाद प्रदान करने के डिटेल के नजरिये को और गति मिलेगी, साथ ही पर्यावरण की रक्षा करने की चाहत रखने वाले हमारे ग्राहकों को शानदार ड्राइविंग अनुभव मिलेगा।
डिटेल वर्ष 2017 से भारतीय बाजार में पकड़ बनाए हुए है और इसने अपनी #connecting40croreIndians मुहिम (40 करोड़ भारतीयों को कनेक्ट करने की मुहिम) के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं और उपभोक्ता गजेट्स उद्योग में क्रांति ला दी है। डिटेल ने समाज के सबसे निचले तबके तक संचार सुविधाओं की पहुंच से जुड़ी बाधाओं को तोड़ा है और अपने किफायती स्मार्ट एलईडी टीवी के जरिये देश में टेलीविजन बाजार का परिदृश्य भी बदल दिया है। अब अपनी नई पेशकश के जरिये कंपनी ईवी उद्योग में नया मानदंड स्थापित करने का लक्ष्य रखती है। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर