कामधेनु लिमिटेड ने पेश किया नये ज़माने का कंस्टंक्शन स्टील 

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 21 जनवरी 2020 नई दिल्ली। कंस्टंक्शन स्टील के क्षेत्र में एक बार फिर इनोवेटिव स्टील को पेश करते हुए हुए कामधेनु लिमिटेड ने देश में अपनी तरह के नये स्टील पावर अलाॅय स्टील 10000 (PAS10000) को पेश किया है। मेटल अलाॅय की खूबियों के साथ भारतीय बाज़ार में पेश किया गया (PAS10000) कंस्टंक्शन को बेजोड़ मजबूती और सुरक्षा देने में सक्षम है। इसका अनूठा डिजाइन कंक्रीट के साथ 3600 की लाॅकिंग देता है, जिससे कंक्रीट के साथ 10000 पीएसआई तक की मतबूती मिलती है। 



कामधेनु लिमिटेड ने रिबार के क्षेत्र में अनुसंधान कर रिबार को बेजोड़ क्षमता के साथ पेश किया है। कंपनी का ये अनुसंधान रिबार उद्योग/स्टील इंडस्टंीज को अगले स्तर पर ले कर जाएगा। कंपनी ने इसे पावर अलाॅय स्टील 10000 (PAS10000) का नाम दिया है। इसके मानक जैसे बीआईएस और अंतररष्ट्रीय  मानकों से भी बेहतर है। अलाॅय के साथ पेश करने के साथ ही कंपनी ने इसके रिब डिजाइन को भी अनूठा बनाया है जो 3600 की लाॅकिंग देता है।
कामधेनु लिमिटेड के निदेशक, श्री सचिन अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने गहन अनुसंधान के बाद (PAS10000)  को बनाया है, जो कि नई जनेरेशन के स्टंक्चर को सुरक्षा और मजबूती प्रदान करेगा। इसके साथ ही (PAS10000) स्टील उद्योग को भी नया आयाम प्रदान करेगा। ये पूरे कामधेनु परिवार के लिए भी खुशी की बात है कि हम रिबार स्टील को नया आयाम दे रहे हैं और भारत का पहला अलाॅय स्टील पेश कर रहे हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर