कैमस्कैनर ने भारत में 10 करोड़ उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाई

शब्दवाणी समाचार शनिवार 18 जनवरी 2020 नई दिल्ली। दुनियाभर में व्यक्तियों, छोटे कारोबारियों, संगठनों, सरकारों तथा स्कूलों के लिए सबसे लोकप्रिय डॉक्यूमेंट प्रबंधन समाधान देने वाली कंपनी कैमस्कैनर ने घोषणा की है कि इसने भारत में 10 करोड़ उपभोक्ताओं तक पहुंच बना ली है। इस अत्यंत लोकप्रिय ऐप ने बुक—ईबुक, पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन की स्कैनिंग, सर्टिफिकेट की प्रिंटिंग जैसे आकर्षक फीचर्स के साथ लोगों के अपने दस्तावेज स्कैन करने का तरीका बदल दिया है। कैमस्कैनर विश्व में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला स्कैनिंग ऐप है। विभिन्न प्रकार के उपभोक्ताओं के बीच यह ऐप सबसे ज्यादा शिक्षकों, छात्रों, प्रशासनिक अधिकारियों, वकीलों और डॉक्टरों तथा कई अन्य लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। फिलहाल भारतीय आबादी का लगभग 7.6 फीसदी हिस्सा कैमस्कैनर का इस्तेमाल करता है।



यह घोषणा करते हुए कैमस्कैनर के सीईओ माइकल झेन ने कहा, 'भारतीय बाजार हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। सच तो यह है कि यहां 10 करोड़ उपभोक्ताओं ने हमारी पेशकश को अहमियत दी जो हमारे लिए गौरव की बात है और कैमस्कैनर की असाधारण टीम के प्रयासों का प्रमाण है। हम इस ऐप को अपने मौजूदा तथा नए उपभोक्ताओं के लिए और अधिक कारगर बनाने की दिशा में इसे अभिनव तथा नए फीचर्स से लैस करना जारी रखेंगे।
आईसीआईसीआई बैंक जैसी वैश्विक प्रमुख कंपनियों का भरोसेमंद बन चुके इस ब्रांड ने भारतीय बाजार के लिए उपयुक्त कुछ और फंक्शंस इसमें शामिल करने की योजना बनाई है। नई विशेषताओं के तहत भारतीय उपभोक्ता पहचान पत्र, लाइसेंस आदि जैसे अपने उपयोगी दस्तावेजों   की 1:1 अनुपात में इलेक्ट्रॉनिक कॉपी बनाने में सक्षम हो सकेंगे।
गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर पर उपलब्ध कैमस्कैनर 200 से ज्यादा देशों में 37 करोड़ डिवाइसेज पर इंस्टॉल हो चुका है। कैमस्कैनर हर दिन 50,000 से ज्यादा उपभोक्ता बनाने का रिकॉर्ड बना रही है, जिस कारण यह विश्व में सबसे लोकप्रिय मोबाइल स्कैनिंग एप्लीकेशन बन गई है।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर