मोदी सरकार के “हर घर नल, हर घर जल” मिशन में साथ है हाईटेक पाइप्स

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 07 जनवरी 2020 नई दिल्ली। जल जीवन मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर-घर में पानी पहुंचाने के अभियान को अमली जामा पहनाने का बीड़ा हाईटेक पाइप्स ने उठाया है। हाईटेक पाइप्स ने देश के विभिन्न भागों में पानी के संकट को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाने के लिए कई समान सोच रखने वाले भागीदारों से हाथ मिलाया है। हाईटेक पाइप अपने अभियान में आम जनता को यह भी समझा रही है कि जलसंकट का दीर्घकालिक समाधान केवल मोदी सरकार के “नल से जल” मिशन के माध्यम से ही हो सकता है। मिशन के तहत 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में हर नल में जल पहुंचाने का टारगेट तय किया है।



रीजनल कस्टमर मीट के दौरान इस जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। देश के विभिन्न भागों में हर घर में नल से जल पहुंचाने की प्रधानमंत्री मोदी की महात्वांकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन पर बैठक में मौजूद लोगों ने जबर्दस्त रेस्पांस दिया। इस बैठक में  शहरों के 150 प्रमुख वितरकों, डीलर्स, रिटेलर्स और फ्रैबिक्टर्स ने भाग लिया। 
हाईटेक पाइपेस लिमिटेड (एनएसई : एचआईटीईसीएच) 1985 में स्थापित की गई। यह भारत की प्रमुख स्टील कंपनियों में से एक है। कंपनी ने लगभग तीन दशकों से अपनी मौजूदगी स्टील पाइप्स, हॉलो सेक्शन ट्यूब्स, कोल्ड रोल्ड कॉयल्स और स्ट्रिप्स, रोडक्रैश बैरियर और दूसरे गैल्वनाइज्ड प्रॉडक्ट्स में दर्ज कराई है।
हाईटेक पाइप्स के निदेशक श्री विपुल बंसल ने उपभोक्ता सम्मेलन में शुरू किए जागरूकता अभियान पर कहा, “देश में पानी का संकट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। जल संकट का दीर्घकालीन समाधान खोजने के लिए सबसे पहले तो हमें इस जल संकट के भयावह हालात को स्वीकार करना होगा। इस समय खुली नहरों के माध्यम से पानी पहुंचाने का जो तरीका अपनाया जा रहा है, उससे बहुत सारा कीमती पानी तो भाप बनकर उड़ जाता है, लीक हो जाता है या प्रदूषित हो जाता है। पानी को मूल स्त्रोत से उपभोक्ताओं तक सही माध्यम से पहुंचाया जाना चाहिए, जिससे उसका संरक्षण किया जा सके और कीमती पानी का बर्बादी न हो।


एनए स्टील एंड पाइप्स लिमिटेड के श्री नरेश शेलाड्या ने कहा, “हम इस तरह का जागरूकता अभियान शुरू करने की कंपनी की पहल की  बेहद सराहना करते हैं। कंपनी की ओर से सम्मानित किए जाने पर हमें गर्व है। हम इस कंपनी से पिछले चार सालों से जुड़े हुए हैं। कंपनी के साथ काम करते हुए निष्पक्षता और विश्वास का हमारा वाकई काफी बेहतरीन अनुभव रहा।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर