जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि निठारी गांव में धूमधाम से मनाई

शब्दवाणी समाचार बुधवार 19 फरवरी 2020 नई दिल्ली। समाजवादी पुरोधा जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाई गई।  जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने सपा नेताओं के साथ कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।



इस अवसर पर बोलते हुए सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के पिता गोकुल ठाकुर एक सीमांत किसान थे और पारंपरिक पेशा नाई का काम करते थे। साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद वह दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने। स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर ने भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके कारण उन्हें छब्बीस महीने जेल में रहना पड़ा। सरल और सरस हृदय के कर्पूरी ठाकुर  राजनीति में शुचिता के हमेशा पक्षधर रहे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं राम मनोहर लोहिया  इनके राजनैतिक गुरु थे। उन्होंने हमेशा गरीब ,मजदूर, किसान, नौजवान के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया । उनके बताए मार्ग पर चलकर समाजवाद की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।
इस मौके पर सपा नेता अर्जुन प्रजापति, बबलू चौहान, अमित अवाना, अविनाश सिंह, संदीप अवाना, मनदीप अवाना, कौशल, मुन्नीलाल बघेल, ऋषिपाल, राजवीर, यशपाल यादव, मोहम्मद नईम, मूलचंद पाल, पूरण पाल, फैजान सैफी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर