ऊबर केयर ने पहले साल में 90,000 से ज्यादा ड्राईवर्स को लाभ पहुंचाया

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 21 फरवरी 2020 नई दिल्ली। दुनिया की अग्रणी ऑन-डिमांड, राईडशेयरिंग कंपनी, ऊबर ने आज घोषणा की कि ड्राईवर वैलफेयर प्रोग्राम, ऊबर केयर से पहले साल में 90,000 से ज्यादा ड्राईवर्स को लाभ पहुंचा है। 2018 में लॉन्च किया गया ऊबर केयर हजारों ड्राईवर्स को जीवन बीमा, परिवार का स्वास्थ्य बीमा एवं माईक्रो लोन आदि सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराता है। वो सर्वोच्च पाँच शहर, जहां इस कार्यक्रम का लाभ सर्वाधिक संख्या में ड्राईवर्स को मिला, उनमें दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद एवं पुणे शामिल हैं।



ऊबर केयर की पहली सालगिरह पर श्री पवन वैश, हेड ऑफ सेंट्रल ऑपरेशंस, ऊबर इंडिया एसए ने कहा, ‘‘ऊबर में हमारा मानना है कि हमारी जिम्मेदारी केवल ड्राईवर्स को यह प्लेटफॉर्म देकर उनके लिए अवसरों का निर्माण करके पूरी नहीं होती, बल्कि हमने लाखों ड्राईवर्स के समुदाय का भी निर्माण किया है और हम उनके साथ संलग्न होकर उनके जीवन में सुधार लाते रहेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ड्राईवर वैलफेयर प्रोग्राम, ऊबर केयर द्वारा हमने हजारों ड्राईवर्स को जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा, वित्तीय सहयोग, बच्चों की शिक्षा एवं मेडिकल परामर्श उपलब्ध कराया है। भविष्य में हम ऊबर केयर को और ज्यादा मजबूत करेंगे, ताकि ड्राईवर्स के जीवन में सुधार लाया जा सके।’’
ऊबर केयर दो मुख्य श्रेणियों में व्यवहारिक कल्याण कार्यक्रम प्रस्तुत करता है -
1. सामाजिक आर्थिक लाभ
2. हैल्थ बेनेफिट्स
सामाजिक आर्थिक अभियान के तहत इस कार्यक्रम द्वारा शिक्षा, मौलिक जरूरतों, पैसे कमाने के अवसरों का निर्माण तथा सामाजिक व्यवस्था आदि के लिए सहयोग शामिल है। स्वास्थ्य के अभियानों में ड्राईवर्स एवं उनके परिवारों के लिए मेडिकल चेकअप और इलाज शामिल है।
ऊबर केयर की पहली सालगिरह की उपलब्धियां निम्नलिखित हैंः
सामाजिक आर्थिक लाभ
आज तक विविध शहरों के हजारों ड्राईवर्स को 35.6 करोड़ रु. के माईक्रो लोन दिए जा चुके हैं।
ऊबर ने ड्राईवर्स को आईओसीएल के सभी पेट्रोल पंप्स पर पेट्रोल, डीज़ल एवं सीएनजी में छूट देने के लिए आईओसीएल (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) एवं पेटीएम के साथ साझेदारी की है। पिछले साल हजारों ड्राईवर्स को 38.7 करोड़ रु. के फ्यूल क्रेडिट दिए जा चुके हैं।
ऊबर किफायत के तहत, 34000 कार सर्विसिंग पैकेज दिए जा चुके हैं, जिससे ड्राईवर्स को 95 लाख रु. की बचत हुई है।
ड्राईवर्स को व्यवसाय के अलावा जीवन के हर क्षेत्र में सहयोग करने के लिए ऊबर ने एनजीओ एवं विशेषज्ञों के साथ साझेदारी की है ताकि ड्राईवर्स के बच्चों को शिक्षा का अधिकार ज्यादा आसानी से मिल सके। आज तक इस प्रोग्राम द्वारा 600 से ज्यादा बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है।
हैल्थ बेनेफिट्स
ऊबर ने हाल ही में ऊबर केयर के तहत डॉक्सऐप के साथ साझेदारी की है ताकि यह अपने प्लेटफॉर्म पर ड्राईवर्स को डॉक्टर का निशुल्क परामर्श, रियायती मूल्य में दवाईयों तथा लैब टेस्ट की सुविधा प्रदान कर सके। आज तक डॉक्सऐप में लगभग 92,000 ड्राईवर्स ने साईन अप किया है। ऊबर केयर के तहत प्रस्तुत की गई यह सेवा नई है, लेकिन इसमें हर सप्ताह लगभग 1,000 परामर्श प्राप्त किए जाने लगे हैं।
ऊबर प्राईवेट सेक्टर की पहली कंपनी थी, जिसने दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी हैल्थकेयर योजना, आयुष्मान भारत के साथ साझेदारी की, ताकि हजारों ड्राईवर्स को निशुल्क हैल्थकेयर प्रदान किया जा सके।
सरकार के सहयोग से ऊबर ने भारत में अपने साझेदार सेवा केंद्रों पर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) तथा इन केंद्रों पर सीएससी विलेज़ लेवल इंटरप्रेन्योर्स (वीएलई) स्थापित किए हैं ताकि आयुष्मान भारत योजना के लिए ड्राईवर्स की पात्रता की जाँच होकर उन्हें ई-कार्ड जारी किए जा सकें। इस कार्ड के माध्यम से हर परिवार को एम्पैनल्ड सरकारी एवं निजी अस्पतालों में हर साल निशुल्क सेकंडरी एवं टर्शियरी इलाज के लिए 500,000 रु. के हैल्थकेयर बेनेफिट्स दिए जा सकेंगे। ड्राईवर्स को आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त करने के लिए 30 रु. देने होंगे।
पिछले कुछ सालों में ऊबर ने ड्राईवर्स के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए अनेक अभियान लॉन्च किए हैं और कुछ हाई प्रोफाईल पार्टनरशिप्स विकसित की हैं। ऊबर केयर के साथ ऊबर इस नए इंटरप्राईज़िंग कार्यबल के लिए काम के भविष्य को आकार देगा और नए एवं इनोवेटिव इंगेज़मेंट तथा वैलफेयर अभियानों द्वारा एक सतत वातावरण का निर्माण करेगा।



 


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर