बचपन में लुभाने वाला खेल एक बार फिर छा जाने को तैयार : प्रो पंजा लीग 2020

शब्दवाणी समाचार रविवार 01 मार्च 2020 नई दिल्ली। बचपन में लुभाने वाला यह खेल एक बार फिर लोगों के बीच छा जाने को तैयार है। अपनी टैग लाइन की ही तरह कलाई और बाजुओं की मजबूती वाले खेल को समर्पित प्रो पंजा लीग का आयोजन आज नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम किया गया। प्रो पंजा लीग का आयोजन प्रवीण डबास और प्रीति झंगियानी के नेतृत्व में स्वेन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया, जो स्वास्थ्य, सेहत और फिटनेस के लक्ष्य के साथ यह फिट इंडिया, हिट इंडिया के बड़े लक्ष्य की दिशा में एक छोटा सा कदम है। इस लीग की टैग लाइन ‘आपकी किस्मत आपके हाथ में’ रखी गई है। यह कलाइयों का खेल है और इसे हाथों की मजबूती से ही जीता जा सकता है। लीग के दौरान माननीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू, बॉक्सर विजेन्द्र सिंह, कॉमेडियन ख्याली, एक्टर प्रीति झांगियानी व प्रवीण डबास भी उपस्थित थे।



इस लीग में पुरुषों के लिए 6 वेट कैटेगरी और महिलाओं के लिए 2 वेट कैटेगरी तय की थी, जिससे यह सुनिश्चित रहे कि मुकाबला बराबर के लोगों में हो और सबको समान अवसर मिले। पुरुषों के लिए 60 किलो, 70 किलो, 80 किलो, 90 किलो, 100 किलो और 100 किलो से ज्यादा की कैटेगरी बनाई गई, वहीं महिलाओं के लिए 65 किलो और 65 किलो से ज्यादा की दो कैटेगरी बनाई गई है। रजिस्ट्रेशन और वजन के हिसाब से लोगों को अलग-अलग वर्ग में रखने का काम लीग से एक दिन पहले किया गया, ताकि लोगों को सही वर्ग में रखा जा सके। लीग में दिव्यांगों की रैंकिंग के लिए भी मैच आयोजित किए गये।
लीग की मेजबानी कॉमेडी किंग खयाली और प्रीति झंगियानी ने की। नियमों का पालन सुनिश्चित करने और प्रतिस्पर्धा को संतुलित बनाए रखने के लिए मोलडोवा से मिस अन्ना बेलेंचिक को भी बुलाया गया था। इंटरनेशनल वर्ल्ड आर्म रेसलिंग की रेफरी अन्ना ने पूरे लीग को ओवरलुक किया। रेसलिंग के लिए 3 टेबल थी और शुरुआती चरणों में हर टेबल पर 3 जज रहे। अपील के लिए एक ऑफिशियल टेबल रखी गयी थी। 
इन गर्मियों में प्रो पंजा नेशनल लीग 12 शहरों में आयोजित होगी। आज हुई प्रो पंजा लीग के विजेता को नेशनल लीग में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। तो यह मौका है रगों में जोश दौड़ाने और अपने हाथों की मजबूती से अपनी किस्मत लिखने के लिए।
मौके पर खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रवीन की प्रीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, फिटनेस और अच्छी सेहत के लिए खेल बहुत जरूरी हैं और यह इनका बहुत अच्छा प्रयास है खेल के माध्यम से फिटनेस व स्वास्थय प्रसार करने का। यह खेल सभी के जीवन से जुड़ा है क्योंकि कभी न कभी इस खेल को हमने खेला है। उन्होंने आयोजकों को आश्वासन दिया कि खेल मंत्रालय का सहयोग उन्हें मिलेगा और वे अपने प्रयास को जारी रखें।
इस मौके पर प्रीति झंगियानी ने कहा, ’परवीन कम उम्र से ही खेलों के शौकीन रहे हैं। उन्होंने एमएमए इंडिया शो के जरिए देश में एमएमए को काफी लोकप्रिय बनाया है। यह भारत में एमएमए का एक प्रीमियर शो बन चुका है। एमएमए डॉट कॉम देश में एमएमए की प्रीमियर वेबसाइट बन चुकी है। प्रो पंजा लीग का उद्देश्य एक ऐसे खेल को बढ़ावा देना है, जिसकी जड़ें पीढ़ियों से हमारे देश में जमी हुई हैं और जिसे दुनियाभर में पेशेवर तरीके से खेला जाता है। भारत में भी इसके विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। प्रो पंजा लीग का लक्ष्य भारत में इस खेल और इसके खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करना है।
प्रीति ने कहा, हमारे पास इस लीग के लिए बड़ी योजनाएं हैं। दो साल नेशनल लेवल पर आयोजन करने की योजना है, इसके बाद एशिया और फिर विश्वस्तरीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप की ओर कदम बढ़ाएंगे। भविष्य में हम लीग का फॉर्मेट भी बदलेंगे। प्रो पंजा लीग के साथ हमारी कंपनी स्वेन एंटरटेनमेंट फिल्मी दुनिया से जुड़ी बड़ी घोषणा करने जा रही है। प्रीति और परवीन दोनों इस साल वेब पर अपने नए एक्टिंग प्रोजेक्ट का एलान करेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर