बोटैनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग का अनावरण

शब्दवाणी समाचार बुधवार 04 मार्च 2020 (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नोएडा आगमन पर सेक्टर 38 ए में बोटैनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग के अनावरण कार्यक्रम में नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उनके द्वारा मांग की गई की प्राधिकरण में 2246 कर्मचारियों के सापेक्ष में केवल 1130 अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं जिससे सभी कर्मचारियों के ऊपर अत्याधिक कार्य का बोझ पढ़ रहा है अतः जल्द से जल्द रिक्त पड़े पदों को भर्ती कर भरा जाए एवं वरिष्ठता सूची तैयार कर सभी की पदोन्नति कराई जाए तथा साथ ही साथ एसोसिएशन द्वारा प्राधिकरण के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को केंद्रीय सेवा नियमावली से अलग करने की मांग भी की गई। जिससे उनका स्थानांतरण प्राधिकरण से बाहर ना किया जाए* क्योंकि यह एक अल्प वेतनभोगी कर्मचारी हैं तथा अन्य किसी प्राधिकरण में जाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर पाना अत्याधिक मुश्किल होगा।



कार्यक्रम में प्राधिकरण के चेयरमैन श्री आलोक टंडन जी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी  महोदया श्रीमती  रितु महेश्वरी एवं अन्य अधिकारी गणों के समक्ष चौधरी राजकुमार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा गया, एसोसिएशन के पदाधिकारियों में चौधरी राजकुमार सिंह अध्यक्ष, महेश चंद महा सचिव, धर्मेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष, चौधरी वीरपाल उपाध्यक्ष, बिजेंदर लोहिया, सचिव प्रमोद यादव सचिव, एवं कोषाध्यक्ष थानसिंह, मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर