डिटेल ने उत्पाद बेचने के लिए मोबाइल रिटेल स्टोर हॉटस्पॉट के साथ गठजोड़ किया

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 03 मार्च 2020 नई दिल्ली। विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन, टीवी और एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी डिटेल ने सबसे भरोसेमंद रिटेल स्टोर हॉटस्पॉट के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की है। कंपनी इस गठजोड़ के जरिये अपने कनेक्टेड अनिवार्य वस्तुओं और होम थियेटर की रेंज बेचेगी। वर्ष 2005 में शुरू हॉटस्पॉट दिल्ली/एनसीआर और कोलकाता समेत देश में 100 से अधिक स्टोर्स के साथ एक प्रमुख मोबाइल रिटेल स्टोर्स है जहां स्मार्टफोन, गैजेट्स और मोबाइल एक्सेसरीज के 200 से अधिक एसकेयू मिलते हैं।



अपनी आॅफलाइन उपस्थिति को विस्तार देने की योजना के तहत डिटेल परंपरागत और गैर परंपरागत दोनों तरीके अपना रही है। अपने एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने के लिए डब्बावाला जैसे समूहों की शैली अपनाने से लेकर अब हॉटस्पॉट जैसे विशाल रिटेल ब्रांड के साथ गठजोड़ करते हुए डिटेल अपने उत्पादों को देश के हर कोने में आसानी से उपलब्ध कराने का लक्ष्य रख रही है। इसका मकसद अपने ग्राहकों के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए महानगरों से लेकर टीयर वन तक के शहरों में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाना है।
इस भागीदारी के बारे में डिटेल के संस्थापक और सीईओ योगेश भाटिया ने कहा, 'हॉटस्पॉट के साथ इस भागीदारी को हम दीर्घकालीन रणनीतिक गठजोड़ के रूप में देखते हैं। हॉटस्पॉट के पास मिलनसार, तकनीकी जानकार कर्मचारी हैं जो ग्राहकों को सबसे अच्छे मूल्य और पेशकश के साथ शानदार अनुभव देने के लिए संकल्पित हैं और इसलिए हॉटस्पॉट को पिछले 14 वर्षों से गैजेट्स उपभोक्ताओं के बीच एक मशहूर और भरोसेमंद स्टोर के तौर पर जाना जाता है। यह गठजोड़ डिटेल को अपने ग्राहकों के और करीब आने में मदद करेगा और दिल्ली, एनसीआर तथा कोलकाता में हमारी उपस्थिति को मजबूत करेगा।
डिटेल ने स्पेंसर्स, वालमार्ट, रिलायंस मार्केट, मैक्स स्पार, मेट्रो कैश एंड कैरी आदि जैसी विभिन्न कंपनियों के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ने अपनी विस्तार योजना को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए वर्ष 2020 तक 100 डिटेल शॉपी खोलने की भी योजना बनाई है।
इस गठजोड़ के बारे में हॉटस्पॉट के सीईओ अतुल कपूर ने कहा: 'हम डिटेल जैसी कंपनी के साथ भागीदारी करते हुए बहुत खुश हैं जो अपने अभिनव उत्पादों के जरिये 40 करोड़ भारतीयों को जोड़ने का लक्ष्य रखते हुए काम कर रही है। हॉटस्पॉट अपने ग्राहकों को मुनासिब मूल्य पर अभिनव उत्पाद और शानदार अनुभव देने के लिए एक दशक से प्रतिबद्ध रही है। हमें पूरा विश्वास है कि यह भागीदारी उत्पाद रिटेल क्षेत्र में दोनों के बीच एक मजबूत नेटवर्क कायम करने में सक्षम होगी और हमारे ग्राहकों को भी अच्छी सेवा देगी।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर