हृदय रोगों की रोकथाम में कारगर है ‘एडूवेक्सीन’- डॉ. छज्जर

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 03 मार्च 2020 नई दिल्ली। भारत में, पोलियो और स्मॉल पॉक्स (चेचक) को पहले ही खत्म किया जा चुका है, वहीं डॉक्टर बिमल छज्जर का मानना है कि वेक्सीन की मदद से अब दिल की बीमारियों को भी जड़ से खत्म किया जा सकता है। डॉक्टर बिमल छज्जर द्वारा तैयार की गई ‘एडूवेक्सीन’ की मदद से हृदय रोगों की रोकथाम करना संभव है।



डॉक्टर छज्जर के अनुसार इस वेक्सीन की मदद से सामान्य और जानलेवा बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है। इस वेक्सीन को ‘एजुकेशन वेक्सीन’ के नाम से बुलाया जा सकता है। दिल के मरीज और जिन लोगों में भविष्य में हृदय रोग होने का खतरा है, यह उन लोगों के लिए 4 घंटों का एक एजुकेशन कैंप या ट्रेनिंग है।
साओल हार्ट सेंटर के निदेशक और एम्स के पूर्व सलाहकार, डॉक्टर बिमल छज्जर ने बताया कि, “मास वेक्सीन की मदद से हम पोलियो और चेचक की बीमारी को जड़ से खत्म करने में सफल रहे हैं। वर्तमान में, सभी डॉक्टर बाईपास सर्जरी या एंजियोप्लास्टी, दवाइयों और इमरजेंसी ट्रीटमेंट पर ज्यादा जोर देते हैं, जिसके कारण वे हार्ट अटैक और हृदय रोगों के मूल कारण को नहीं समझ पा रहे हैं। यदि डाइट, एक्ससाइज, योगा और स्ट्रेस मैनेजमेंट आदि की मदद से इन बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है, तो हम दिल की बीमारियों के मामलों में कमी लाने की तरफ आसानी से काम कर सकते हैं।
इस 4 घंटे के कार्यक्रम को साओल द्वारा डॉक्टर बिमल छज्जर के अंतर्गत तैयार किया गया है। डॉक्टर छज्जर दुनियाभर में 82 से ज्यादा सेंटर चला रहे हैं। इस प्रोग्राम का नाम है ‘हार्ट एजुकेशन वेक्सीन’, जिसकी मदद से पिछले 24 सालों में 2 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा चुका है। इस नॉन इनवेसिव प्रक्रिया में लाइफस्टाइल में बदलाव, अमेरिका द्वारा प्रमाणित ईईसीपी और आयुर्वेदा, होमियोपेथी, नेचुरोपेथी और डिटॉक्सिफिकेशन शामिल है।
डॉक्टर छज्जर ने आगे बताया कि, “आज के समय में दिल की बीमारियां दुनिया के हर कोने में तेजी से बढ़ रही हैं और मृत्यु का एक प्रमुख कारण बनी हुई हैं। दुनिया भर के देशों की तुलना में भारत में दिल के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है, जो लगातार बढ़ रही है। भारत में लगभग 8-10 करोड़ मरीज दिल की बीमारियों से जूझ रहे हैं, जहां प्रति सेकेंड एक मरीज मर रहा है। इन आंकड़ों के अनुसार, हर रोज लगभग 9000 मरीजों यानी कि साल में 30 लाख मरीजों की मौत हो जाती है। जाहिर है कार्डियोलॉजी की साइंस फेल हो रही है।
हेल्थ केयर व लाइफस्टाइल एक्सपर्ट, डॉक्टर बिमल छज्जर ने साओल (साइंस एंड आर्ट ऑफ लिविंग) हार्ट सेंटर की स्थापना सन् 1995 में की थी। पिछले 24 सालों से दिल की बीमारियों से छुटकारा पाने में वे मदद कर रहे हैं। उन्होंने साओल सेफ्टी सर्कल नाम का एक चार्ट तैयार किया है, जो दिल की बीमारियों की रोकथाम को लेकर लोगों का मार्गदर्शन करता है। इसमें तीन सर्कल और 12 फेक्टर शामिल हैं, जिसमें से 6 फेक्टर मेडिकल पैरामीटर पर, 4 फेक्टर डाइट और अन्य 4 फेक्टर व्यक्ति की आदतों पर आधारित हैं।



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर