फैन वीक और मिलन फैशन वीक कैलैंडर में दिखाया अपना कौशल

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 03 मार्च 2020 नई दिल्ली। फैड इंटरनेशनल एकेडमी प्रतिष्ठित संस्थान है, जो फैशन, लग्जरी और स्टाइल संबंधित कोर्स संचालित करता है। इंस्टीट्यूट ने हाल ही में अपने 3 उभरते डिजाइनर का वर्क 14 फरवरी को आयोजित लंदन फैशन वीक और 23 फरवरी को आयोजित मिलन फैशन वीक कैलेंडर में प्रदर्शित किया। ईवेंट पर बात करते हुए फैड इंटरनेशनल एकेडमी के संस्थापक डायरेक्टर मि शिवांगध्रुवा ने कहा कि “हम इस विजन के साथ अपने छात्रों में निवेश कर रहे हैं कि वे भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। विश्वस्तरीय शिक्षा देने के साथ ही हमारा उद्देश्य उन्हें बेहतर इंडस्ट्री एक्सपोजर मुहैया कराना और उन्हें एक छात्र से सफल ब्रैंड बनाना है। ‘रनवे टु रिटले’ सिद्धांत के साथ फैड इंटरनेशनल के इन छात्रों को फैशन के क्षेत्र अपनी जगह बनाते देखते हुए हम गर्व महसूस कर रहे हैं।
फैडटैलेंट्स लेबल- म्यूजू, हाउस ऑफ डीके और कुशिप परमार द्वारा रैप – लंदन में 14 फरवरी, 2020 को अपना रनवे शो प्रस्तुत किया। उन्होंने 23 फरवरी, 2020 को मिलान में आयोजित डोलेस एंड गबाना में प्रस्तुति दी। किसी भारतीय संस्थान या डिजाइनर के लिए इस शो में भाग लेने का यह पहला मौका था। फैड इंटरनेशनल के छात्रों द्वारा तैयार किए गए कलेक्शन का फोकस सस्टेनेबिलिटी, क्राफ्टमैनशिप और यूनिक टेक्सटाइल पर था।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर