अधिकारियों एवं सफाई कर्मियों का फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 14 अप्रैल 2020 नोएडा। सोमवार को सलारपुर भंगेल व्यापार मंडल के सहयोग से सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने व्यापारियों के साथ नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं सफाई कर्मियों का फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। सभी के अभिनंदन के उपरांत उनको बैठाकर भोजन कराया गया और उन्हें भेंट भी दी गयी। स्वागत करने पर उन्होंने सभी का आभार जताकर खुशी प्रकट की।
इस अवसर पर सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि हम सब को कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचाने के लिए जो स्वच्छता कर्मी दिन रात लग कर सफाई कर संक्रमण से बचाने में लगे हैं। समाज का भी दायित्व बनता है कि ऐसे राष्ट्र रक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की जाए। लोगों को महामारी से बचाने के लिए अपने प्राणों को संकट में डालकर सेवा में लगे मेडिकल स्टाफ, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी,सेना, मीडिया, सामाजिक एवं राजनैतिक संगठन सहित तमाम लोग जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस महामारी से लड़ने के लिए राष्ट्र की सेवा में तत्पर है उन सभी के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। राष्ट्र रक्षकों के सम्मान से उनमें और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने का जज्बा पैदा होता है।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि सोमवार को लगातार अठारवें दिन भंगेल, सलारपुर, सेक्टर 105 झुग्गी झोपड़ी, सेक्टर 91, बरौला आदि जगहों पर जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गोयल, जन स्वास्थ्य विभग के निरीक्षक एके अग्रवाल, सुपरवाइजर मनोज शर्मा, मनोज गौतम, बाबूलाल बंसल, आदित्य बाजपेई, पंकज गुप्ता, मुकेश बंसल , संदीप चौहान सुनील अंबे ,मोहन गर्ग ,ज्ञान, प्रमोद गुप्ता ,सोनू ,गौरव सिंघल, अनिल गोयल ,मोनू गोयल, राजीव बंसल ,राजीव गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments