अग्रवाल मित्र मंडल ने खिलाया 1050 लोगों को खाना बांटा
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 21 अप्रैल 2020 नोएडा। लॉक डाउन पार्ट 2 की समय सीमा 3 मई को समाप्त होगी लेकिन योगी सरकार द्वारा। जिला गौतम बुध नगर में 20 अप्रैल को भी लोक डाउन में कुछ छुट नहीं दी गई। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है! कि आम आदमी को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ! रोजमर्रा की चीजें कोई भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसे में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए परेशानी का सामना तो करना ही पड़ेगा खासकर निम्न और मजदूर वर्ग को। जिसकी सबसे बड़ी समस्या भोजन की है वहीं नोएडा की अग्रवाल मित्र मंडल के संरक्षक प्रवीण बंसल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि नोएडा में कोई भी भूखा ना सोए और लोक डाउन के आखिरी दिन तक मां अन्नपूर्णा की रसोई अग्रवाल भवन पर चलनी चाहिए। कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था ने आज लगभग 1050 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की थी। अग्रवाल भवन के बाहर ही बैठा के लोगों को खाना खिलाया गया और पुलिस चौकियों में व एलआईयू विभाग को खाना दिया। अग्रवाल मित्र मंडल के सदस्य विकास बंसल केके बंसल सुशील सिंगल सुरेश गुप्ता बजरंग लाल गुप्ता विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, पुनीत गर्ग, संजय अग्रवाल, विजय गुप्ता, विजय पंडित, एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।
Comments