अग्रवाल मित्र मंडल नोएडा ने कराया 2230 जरूरतमंदों लोगों को भोजन
शब्दवाणी समाचार सोमवार 13 अप्रैल 2020 नोएडा। संस्था के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था इस योजना के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर प्रतिदिन भोजन वितरण का कार्य कर रही है। हमारी संस्था का उद्देश्य सभी को भरपेट एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराना हैं। हमारी संस्था द्वारा आज 2230 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई जिसमें खाने के 1000 पैकेट नवीन कुमार सिंह ओएसडी नोएडा अथॉरिटी, 250 पैकेट अग्रवाल मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बांटा गया तथा 550 लोगों ने अग्रवाल भवन पर आकर खाना खाया।
विपिन अग्रवाल ने बताया कि मैंने स्वयं सेक्टर 9 की मार्केट मे रहने वाले 200 रिक्शा चालकों को आज भोजन कराया और 50 पैकेट हरौला पुलिस चौकी पर और 100 पैकेट सेक्टर 5 नोएडा प्राधिकरण के सफाई कर्मचारियों को भिजवाये। इसी के साथ 80 एंबुलेंस के ड्राइवरों का खाना खिलाया गया।
आज हमारा सहयोग अग्रवाल मित्र मंडल के सदस्यों। अनिल गुप्ता, बजरंग लाल गुप्ता, अरुण गोयल , विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, पुनीत गर्ग ,संजय अग्रवाल विजय गुप्ता , विजय पंडित, दीपक गुप्ता एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।
Comments