अग्रवाल मित्र मंडल टीम ने 2260 लोगों को कराया भोजन

शब्दवाणी समाचार वीरवार 9 अप्रैल 2020 नोएडा। अभी तक अनुमान लगाया जा रहा था कि शायद 15 अप्रैल को इस लॉक डाउन से निजात मिल जाएगी लेकिन अब ऐसा मुश्किल लग रहा है क्योंकि उत्तर प्रदेश में 15 राज्यों को 30 अप्रैल तक के लिए सिल किया जा रहा हैं। अगर यही हाल रहा तो निम्न वर्ग और मजदूर वर्ग को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिस की सबसे बड़ी समस्या भोजन की है।  सामाजिक संस्थाएं  इस कार्य में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रही है और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं वही अग्रवाल मित्र मंडल भी इस कार्य में पीछे नहीं है।



अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था ने निर्णय लिया था कि लॉक डाउन के अंतिम दिन तक हम भूखे लोगों को भोजन कराते रहेंगे। लेकिन आज खबरों के माध्यम से यह पता चला कि उत्तर प्रदेश के 15 जिले 30 अप्रैल तक के लिए सील किए जा रहे हैं, जोकि दुखद तो है लेकिन हम सभी के हित में है। हमारी संस्था किसी भी परिस्थिति में  सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है। हमारी संस्था द्वारा आज 2260 लोगों के खाने की व्यवस्था की गई थी, जिसमें खाने के 700 पैकेट नवीन कुमार सिंह ओएसडी नोएडा अथॉरिटी, 400 पैकेट अग्रवाल मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बांटा गया तथा 780 लोगों ने अग्रवाल भवन पर आकर खाना खाया।
विपिन अग्रवाल ने बताया कि मैंने स्वयं सेक्टर 9 मे रहने वाले 200 रिक्शा चालकों को आज भोजन कराया।  और 60 पैकेट हरौला पुलिस चौकी पर और 60 पैकेट थाना 24 भिजवाये। इसी के साथ 60 एंबुलेंस के ड्राइवरों का खाना खिलाया गया।
आज हमारा सहयोग अग्रवाल मित्र मंडल के  सदस्यों  राम निवास बंसल, नरेश बंसल ,भूपेंद्र मित्तल , अनिल गुप्ता, मनीष गुप्ता, दशरथ बंसल , राधेश्याम गोयल. अंकित गोयल,  गोविंद अग्रवाल .और , राकेश कुमार विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, पुनीत गर्ग ,संजय अग्रवाल विजय गुप्ता विजय पंडित, ललित गुप्ता, दीपक गुप्ता एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी