घर-घर सैनिटाइजर किया : माया देवी
शब्दवाणी समाचार सोमवार 27 अप्रैल 2020 नई दिल्ली। वार्ड नं:-06 की पार्षद श्रीमती माया देवी जी के सौजन्य से नंद ग्राम क्षेत्र के #C-ब्लॉक कि कुछ गलियां, #विकलांगकॉलोनी , #D- ब्लॉक की सारी गली , #उत्तरांचल नगर में #मैने स्वयं खुद जाकर अपने हाथों से बड़ी गाड़ी जिसमें 100 मीटर पाइप की मदद से घर-घर सैनिटाइजर किया सैनिटाइजर करते समय हमें गली के सभी लोगों ने हिम्मत दी और साथ दिया। विकलांग कॉलोनी में सुंदर ठाकुर, बॉबी कुमार जी का साथ मिला, सी ब्लॉक में अमित भैया, अभिषेक भैया जी, का साथ मिला। डी ब्लॉक में हेमंत भैया ,सूरज पासवान जी, अभिषेक भैया जी और तुषार गर्ग भाई का सभी क्षेत्रों में साथ मिला , मैं इन सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। आज मुझे समाज सेवा करने मैं बहुत मजा आया। मैं नगर निगम के सफाई कर्मचारी और उनके सुपरवाइजर मदन जी का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जो इतनी महामारी में भी अपने क्षेत्र को स्वच्छ करने में इतनी मेहनत कर रहे हैं और ऐसे में बाहर निकलकर कार्य कर रहे हैं जब सब इस कोविड-19 महामारी के डर से घर में हैं। और मैं तुषार गौतम उन सभी का अपने दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं जो कुछ ना कुछ सहयोग कर इस महामारी में लड़ने की एकता का महत्व दिखा रहे हैं। मै क्षेत्रीय पार्षद व #नगरनिगम के समस्त #सफाई कर्मचारियों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। इस विकट परिस्थिति में हम सभी को एक होकर लड़ना पड़ेगा जब ही हम सब कोरोना को हरा सकते है मैं वार्ड नंबर 6 की पार्षद #श्रीमतीमायादेवीजी और वार्ड नंबर 6 की समस्त जनता को #सैल्युट करता हूँ।
Comments