हमीरपुए में गस्त के दौरान कोतवाली पुलिस पर किया पुष्प वर्षा

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 20 अप्रैल (अंकित गुप्ता), हमीरपुर। जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो वही शासन प्रशासन आलाओहदेदार भी कोरोना को हराने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे है । वहीं हमारे देशवासियों की सुरक्षा मे लगे पुलिस कर्मियों, सफाईकर्मी व डाक्टरों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत भी जगह जगह किया जा रहा है। इसी क्रम मे मौदहा कोतवाली क्षेत्र मे लाकॅडाउन -2 के चौथे दिन कस्बा भ्रमण के दौरान मोहल्ला हैदरगंज व कमराहा मे कई समाजसेवियों व मोहल्ले के तमाम लोगों ने पुलिस के ऊपर पुष्प वर्षा करने के साथ उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी