हमीरपुए में माल सहित चोर चढा पुलिस के हत्थे

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 20 अप्रैल (अनुराग शुक्ला), हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव मे बीती 17 अप्रैल को एक परिवार के घर मे चोरी के मामले मे पुलिस को 24 घण्टे के अन्दर ही चोर सहित एक लाख रूपये से अधिक का माल भी हाथ लगा है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। घटना के मुताबिक गांव मदारपुर निवासी लुकमान पुत्र उस्मान के घर 17 अप्रैल मे चोरी हुयी थी। इस चोरी मे उसके घर से जेवर निकाले गये थे। घटना की सूचना 18 अप्रैल को पुलिस मे दी गयी थी। इससे पूर्व भी गांव के एक व्यक्ति के मोबाईल चोरी हुये थे और कुछ बकरिया भी चोरी गयी थी। ताबडतोड हुयी इन चोरियों के बाद सक्रीय हुयी पुलिस ने गांव के ही वफाती खां को संन्देह मे गिरफतार कर जांच पडताल शुरू की। पुलिस ने उससे चोरी गये जेवरों मे दो सोने की झुमकी , 7 अदद बिछिया, व दो मोबाईल एक्टिव सिम सहित बरामद कर उसे जेल भेज दिया। 




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी