हमीरपुर के घर मे आना था बहू की डोली, लेकिन उठी बेटे की अर्थी
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 27 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। कस्बे सहित क्षेत्र में कल देरशाम हुई तेज हवाओं के साथ बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसी छत मे बारिश का मजा ले रहे बाकी लोगों मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार कल देरशाम हुई बारिश में तेज आंधी और गरज के साथ कस्बे के मराठीपुरा मे एक मकान में बिजली गिरने से मकान की छत पर बारिश का आनंद ले रहे आलोक गिरी (19)पुत्र जयकुमार की मौत हो गई जबकि महेंद्र गिरी पुत्र काशी गिरी व संतोष गिरी पुत्र सुरेश गिरी गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी को कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने आलोक गिरी को मृत घोषित कर दिया।फिलहाल कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।बताते चलें कि मृतक आलोक कस्बे के नेशनल इण्टर कालेज का कक्षा 11 का छात्र था।और अपने घर में तीन भाईयों मे सबसे छोटा था।सबसे बड़ी बात तो यह है कि कल की तारीख में उसकेभाई की बारात बांदा जनपद के सिंधन पैलानी जाना था और घर उसके भाई की डोली आना थी लेकिन यह महज एक इत्तेफाक है कि बहू आने की तारीख में घर से बेटे की अर्थी उठेगी।मोहल्ले में हुई इस हृदय विदारक घटना को लेकर लोगों का सरकारी अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी है।जबकि मौके पर पहुंचे तहसीलदार मौदहा रामानुज शुक्ला ने बताया कि आपदा राहत के अन्तर्गत मिलने वाली सरकारी सहायता के लिए कार्रवाई की जायेगी और जो भी सरकारी सहायता सम्भव होगी दिलाई जाएगी।बताते चलें कि घायल संतोष गिरी पुत्र सुरेश महोबा जनपद के खन्ना गांव निवासी हैं जो लाकडाउन के पहले कस्बे में अपनी मौसी के घर आया था और लाकडाउन की वजह से यही फंस कर रह गया है।मृतक की मां सोना और भाई अतुल सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Comments