हमीरपुर मे गरीब विधवा, विकलाँग मजदूर के आशियाने में पर अज्ञात कारणों से आग 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 27 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। कोरोना महामारी और लाक डाउन के बीच परेशान एक गरीब विधवा, विकलाँग मजदूर के कच्चे आशियाने पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे उसका आशियाना और उसमें रखा कुछ खाने पीने का सामान का सामान पीने का सामान रखा कुछ खाने पीने का सामान का सामान भी जलकर स्वाहा हो हो गया ।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने जांच पड़ताल कर क्षति का आकलन की रिपोर्ट भेजी है।विकलाँग के तीन बेटियाँ हैं।



घटना के मुताबिक राबिया पत्नी स्वर्गीय असलम बेहद गरीब महिला होने के साथ ही वह विकलाँग है। बच्चों के साथ पूर्वी तरौस पंछी पीर बाबा के निकट रह कर गुजर-बसर करती है। लाकडाऊन के बीच वह कुछ कामकाज भी नहीं कर पाती थी। और दूसरों के मदद के सहारे ही जीवन गुजार रही थी। इसी बीच आज अज्ञात कारणों से उसकी झोपड़ी में आग लग गई।धू-धू कर जलने लगी आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया तब तक उस के खाने पीने का सामान का सामान बर्तन कपड़े व झोपड़ी  जलकर राख हो गई ।फिलहाल राजस्व विभाग ने उसके खाने-पीने के तत्काल प्रबंध के लिए उसे राशन सामग्री मोहिया कराई है। वही पड़ोसियों ने भी उसकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं है है।



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया