हमीरपुर में 17 लोगों पर 188 के तहत मामला दर्ज, लाकडाउन उल्लंघन पर कार्यवाही

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 23 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। कोरोना लाकडाउन को धता बताते हुये मौदहा कस्बे मे कुछ लोगो ने मास की दुकाने लगायी तो वहीं रीवन गांव मे लोगो ने बजार ही सजा ली। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस ने रीवन गांव मे बाजार हटवाने के लिये हलका बल प्रयोग किया।वहीं कस्बे के कसौडा मे मांस विक्रेता पुलिस को देखते ही भाग निकले। इस समबन्ध मे पुलिस ने बाईस लोगो पर लाकडाउन के उल्लघन का मामला दर्ज किया है। 



पुलिस के अनुसार कस्बे के कसौडा मुहल्ले मे मांस बिक्री किये जाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली। तभी मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही विक्रेता मांस छोड कर दुकानो से भाग निकले। इस सम्बन्ध मे लाकडाउन के उल्लंघन के तहत हबीब , परवेज , खालिक, शफिया चौधरी, पप्पू उर्फ जावेद आदि यह मामला दर्ज किया गया है। 
उधर मंगलवार को यहां की बडी आबादी वाले रीवन गांव मे साप्ताहिक बाजार का दिन था। लाकडाउन के चलते कुछ लोगो ने यह समझ कर कि लाकडाउन मे बाजार लगाने की छूट दी गयी है ,  शब्जी, कपडे, मसाले, चाट आदि की दुकाने लगा ली। कुछ ग्रामीणो ने बाजार लगाने पर आपत्ति जातते हुये इन्हे रोका किन्तु यह नही माने तो इसके बाद मामले की सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी।  सूचना मिलते ही आनन फानन गांव पहुंची पुलिस ने इन्हें तत्काल हटने के लिये कहा उसपर भी कुछ लोग आना कानी करने लगे तब पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर इन्हें खदेडा। 
इस सम्बन्ध मे पुलिस ने 17 व्यापारियों पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की है। इनमे राजू, लक्ष्मी नारायण, सुमन, पंकज, बब्लू , प्रभा, सुदामा, पुष्पा, मानवती, शिवबरन, शिवदेवी, स्वामी, रमाशंकर, रामकिशोर, मिडिया, नन्दू सिह, कामता, जितेन्द्र, भूरा आदि है। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर