हमीरपुर में भी बाहर से आए युवक को भेजा गया कोरोन्टाइन सेंटर
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 18 अप्रैल (विश्वबीर),हमीरपुर। मार्च माह में सूरत से आया युवक घर में रहकर जब खांसी जुकाम बुखार से प्रभावित हुआ तो ग्रामीणों की पहल पर उसे मेडिकल टीम के जरिए कोरोन्टाइन सेंटर भेजा गया है।जांच के बाद उसकी सही स्थिति का आकलन हो सकेगा।
विकास खंड सुमेरपुर के ग्राम विदॉखर मेदनी निवासी हेत राम पाल का पुत्र सुनील पाल 20 वर्ष सूरत में रहकर काम करता था।लाक डाउन शुरु होने के पहले ही वह वहां से भाग कर अपने घर आ गया था।घर में रहते रहते अब वह खांसी जुकाम से पीड़ित होकर परेशान हो उठा तो इसकी जानकारी होने पर शंका जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने सूचना 108 नम्बर पर दी।मेडिकल टीम उसके घर पहुंची और एम्बुलेंस से उसे कोरोन्टाइन सेंटर ले जाया गया है वहां से उसका सेंपल भेजा जाएगा जांच रिपोर्ट से पता चलेगा कि उसकी स्थिति क्या है।हालाकि परिजनों का कहना है कि युवक टीबी का मरीज रहा है इस कारण उसे खांसी से परेशानी हो रही है।
Comments