जरूरतमंद लोगों तक सीटू कार्यकर्ताओं ने पहुंचाई राहत सामग्री -गंगेश्वर दत्त शर्मा

शब्दवाणी समाचार सोमवार 13 अप्रैल 2020 नोएडा। लॉक डाउन के चलते मेहनतकश लोगों के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं कामकाज बंद होने से गरीब मजदूरों को दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है ऐसी विकट परिस्थितियों में सेंटर ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन सीटू गौतम बुध नगर कमेटी के कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों तक उनके घर पर राशन पहुंचाने में जी-जान से जुटे हैं रविवार 12 अप्रैल 2020 को सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, विनोद कुमार, रामसागर, राजेंद्र शर्मा, रामस्वारथ आदि के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों को राशन देकर उनको कुछ राहत देने का प्रयास किया गया सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि गौतम बुध नगर प्रदेश की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी है यहां पर  10 लाख से अधिक मजदूर है।
 मजदूर संगठन सीटू सीमित संसाधनों के बावजूद भी हम अपनी पूरी ताकत लगाकर बहुत ही जरूरतमंद मजदूरों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं इसी तरह कुछ सामाजिक संगठन/ स्वयंसेवी संस्थाएं मजदूरों के राहत पहुंचाने का प्रयास में लगी हुई है तथा जिला प्रशासन प्राधिकरण के स्तर से भी कुछ राहत सामग्री एवं खाने का वितरण हो रहा है यह सब मिलाकर भी देखा जाए तो यह ऊंट के मुंह में जीरा जैसा ही है और बड़ी संख्या में लोग पीड़ित है उन्होने जिला प्रशासन से मांग किया कि मजदूरों की संख्या को देखते हुए राहत कार्यों का तुरंत विस्तार किया जाए।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर