जिला हमीपुर में गेहूं खरीद केन्द्र शुरू, किसानों के लिए राहत

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 21 अप्रैल (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। किसानों की उपज के अच्छे दाम मिलने के मकसद से सरकार ने गेहू सहित कई जिंसो के मूल्य र्निधारित कर गेहू की सरकारी खरीद शुरू कर दी है ।इसके तहत मण्डी क्षेत्र मे स्थापित 8 गेहू खरीद केन्द्रो मे चार का संचालन बीते तीन चार दिनो से प्रारम्भ है। इसके तहत अब तक 2532 कुन्टल की खरीदारी हुयी है। हालाकि बहुत से किसान गेंहू बिक्री के लिये किये जा रही पजिंयन की समस्या से परेशान होकर औने पौने दाम पर खुली बजार मे गेहू बेचने को मजबूर है। 



सरकारी खरीद के साथ मण्डी खुलने से अन्य कृषि जिंसो की भी बिक्री जोरो पर है और आज लगभग विभिन्न जिसोंं मे मटर , चना , मसूर, लाही आदि 1 हजार कुन्टल से अधिक की आवक हुयी है। वहीं व्यपारियों के 30 से 35 के बीच अनाज से भरे ट्रक कानपुर , आगरा व बनारस मण्डी के लिये भेजे गये है। व्यपारियों का कहना है कि इस समय सभी जिंसो के अच्छे भाव है। और उनके खरीद किये गये अनाज को बाहर भेजने की सुविधा मिलने से मण्डी के आवक व बिक्री का कार्य बढेगा। कुछ किसानो ने बताया कि उन्हें लाकडाउन के चलते परिवार चलाने के लिये तत्काल पैसे की आवश्यकता होने पर सरकारी केन्द्रो मे गेहू बेचने का पजियंन न हो पाने से उन्होंने 1925 सरकारी दर के बजाय 17 सौ से 18 सौ रूप्ये के बीच ही नगद दाम पर गेहू बेचने को मजबूर है। 



Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर