जिला हमीपुर में जलसंस्थान की खुली नींद, किसान का ट्यूबवेल लिया किराए पर

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 21 अप्रैल (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। कस्बे मे पानी की भीषण किल्लत के मददेनजर चार नलकूपों के फेल होने के बाद पानी के लिये त्राहि त्राहि मचने पर अब जल सस्थान ने एक किसान के निजि नलकूप को किराये पर लेकर कल से अतिरिक्त पानी की आपूर्ति शुरू करने के लिये लाईन जोडने का कार्य से शुरू कर दिया है। 
जल सस्थान के अवर अभियन्ता विश्वलेन्द्र नाथ ने बताया कि सिद्वा तालाब सहित चार नलकूप बन्द होने व दो मे पानी की और कमी हो जाने तथा बिजली की कटौती के चलते हुसैनिया, रहमानिया, हैदरयि आदि क्षेत्रों मे पेयजल की समस्या है और पेयजल के बढे संकट को देखते हुये एक किसान का निजि नलकूप जलसस्थान ने किराये पर लेकर इसे कल से सचालित किये जाने का र्निणय लिया है। वहीं नगर पालिका परिषद से दो नलकूपों के र्निमाण के लिये पूर्व मे किये गये टेण्डरो पर भी सीघ्र कार्य कराने के लिये पालिका से कहा गया है।




Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर