लोक डाउन की समय सीमा बढती है तो पुनः विचार करेंगे : विपिन अग्रवाल

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 14 अप्रैल 2020 नोएडा। लॉक डाउन का अंतिम दिन है, और प्रधानमंत्री मोदी देश के नाम फिर से एक संदेश देने वाले,अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के कारण प्रधानमंत्री मोदी कुछ दिन के लिए पुनः लोक डाउन की घोषणा कर सकते हैं। अगर लॉक डाउन की समय सीमा बढती है तो निम्न वर्ग, मजदूर वर्ग को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिसकी सबसे बड़ी समस्या भोजन की है।



अग्रवाल मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि हमने निर्णय किया था कि लोक डाउन के अंतिम दिन तक हमारी संस्था गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर प्रतिदिन भोजन वितरण का कार्य करती रहेगी। इसलिए अब यदि लोक डाउन की समय सीमा बढती है तो हमारी संस्था के पदाधिकारी बैठकर पुनः विचार करेंगे कि आगे की रणनीति क्या होगी। संस्था द्वारा 1650 लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई जिसमें खाने के 500 पैकेट नवीन कुमार सिंह ओएसडी नोएडा अथॉरिटी, 250 पैकेट अग्रवाल मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बांटा गया तथा 550 लोगों ने अग्रवाल भवन पर आकर खाना खाया।
विपिन अग्रवाल ने बताया कि मैंने स्वयं सेक्टर 9 की मार्केट मे रहने वाले 200 रिक्शा चालकों को आज भोजन कराया और 80 पैकेट हरौला पुलिस चौकी पर इसी के साथ 70 एंबुलेंस के ड्राइवरों का खाना खिलाया गया।
हमारा सहयोग अग्रवाल मित्र मंडल के  सदस्यों  मनीष गुप्ता अनिल कुमार गुप्ता, बजरंग लाल गुप्ता, अरुण गोयल , पीयूष गोयल  विपिन अग्रवाल, लघु अग्रवाल, पुनीत गर्ग ,संजय अग्रवाल  विजय गुप्ता , विजय पंडित जी  दीपक गुप्ता, एवं अग्रवाल मित्र मंडल के स्टाफ ने पूर्ण योगदान किया।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी